चेकिंग अभियान: जीप पर राष्ट्रीय मंत्री की नेम प्लेट, हूटर लगाया, प्रेस भी लिखा, एएसपी ने रुकवाकर किया स्पॉट फाइन

चेकिंग अभियान: जीप पर राष्ट्रीय मंत्री की नेम प्लेट, हूटर लगाया, प्रेस भी लिखा, एएसपी ने रुकवाकर किया स्पॉट फाइन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Put The National Minister’s Name Plate, Hooter On The Jeep, Also Wrote The Press, ASP Stopped The Spot Fine

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को सिंधी कॉलोनी चौराहे पर नीलगंगा पुलिस के साथ स्वयं सर्चिंग कर रहे एएसपी अमरेंद्र सिंह ने एक रौबदार महिला की गाड़ी को रुकवाकर उस पर 200 रुपए स्पॉट फाइन लगा दिया। वाहन पर हूटर लगा था, प्रेस लिखा और नेम प्लेट भी लगी थी।

कवर हटाया तो नेम प्लेट पर क्षत्रिय समाज की राष्ट्रीय मंत्री अंकित था। टीआई रवींद्र यादव के अनुसार उक्त वाहन क्षत्रिय समाज की महिला पदाधिकारी का बताया गया। जीप को महिला का बेटा चला रहा था। उसने पुलिस से बहस भी की। मगर एएसपी ने संबंधित पर 200 रुपए का स्पॉट फाइन लगाकर सीख दी कि कोरोना के आगे किसी का रौब नहीं चलने वाला।

खबरें और भी हैं…



Source link