दो दिन बाद आज खुलेगी कृषि मंडी: टोकन लेने एक दिन पहले से ही आ गए किसान, सड़क पर जाम

दो दिन बाद आज खुलेगी कृषि मंडी: टोकन लेने एक दिन पहले से ही आ गए किसान, सड़क पर जाम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कृषि उपज मंडी सागर में प्रवेश में खड़े ट्रैक्टर।

2 दिन के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी सागर में गुरुवार को खरीदारी होगी। गुरुवार और शुक्रवार को कामकाज होने के बाद 2 दिन के लिए मंडी फिर से बंद हो जाएगी। दरअसल, 17 और 18 अप्रैल को शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन रहने के कारण मंडी बंद रहेगी। कृषि मंडी में अभी चना, मसूर और गेहूं के रेट समर्थन मूल्य से कहीं अधिक बने हुए हैं।

ऐसे में ज्यादातर किसान अपनी अच्छी क्वालिटी की उपज को मंडी में ही बेचना चाहते हैं। यही वजह है कि मंडी में गुरुवार की डाक के लिए 1 दिन पहले यानी बुधवार को ही 400 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की एंट्री हो गई थी। चूंकि डाक टोकन के आधार पर बोली जाती है, लिहाजा भीड़ की संभावना को देखते हुए किसान यहां पर पहले से ही पहुंच गए हैं। इसके चलते शाम 4 बजे से ही मंडी के बाहर जाम और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतारें लगना शुरू हो गई थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link