Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पुरानी गल्ला मंडी में इस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ती है।
- पुरानी गल्ला मंडी में जगह कम, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने की वजह से जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
हर दिन तेज हो रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिला प्रशासन अब टोटल लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। शुरुआत पुरानी गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी बंद करने से हुई है। गुरुवार से सब्जी मंडी खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में लगेगी। हालांकि इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन एसडीएम पवन बारिया ने इसकी पुष्टि की है।
एसडीएम के अनुसार गुरुवार से सब्जी के फुटकर व्यापारी खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में व्यापार करेंगे। जबकि पुरानी गल्ला मंडी में सिर्फ थोक व्यापारी ही बैठेंगे। यह निर्णय फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के कारण लिया गया है।
मंडी में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की बेहद भीड़ उमड़ रही है। यहां जगह कम होने के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। लिहाजा फुटकर व्यापारियों का स्थान बदलकर खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में कर दिया गया है। यहां काफी बड़ी जगह होने के कारण लोगों तथा व्यापारियों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकेगा। अंदर खाने से यह भी खबर है कि अगले दो-तीन दिन बाद नई गल्ला मंडी भी बंद की जा सकती है।