- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Recovery Rate Also Improved; 95 Patients Recovered And Reached Home, Second Chance In April When So Many Were Discharged
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 14 दिन में 881 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया
कोरोना संक्रमण की भयावह तस्वीर के बीच बड़ी राहत वाली बात यह है कि 14 दिन में 881 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। यह आंकड़े बताते है कि रिकवरी रेट भी सुधर रहा है। अप्रैल को बुधवार काे दूसरा मौका था जब 95 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर पहुंचे। इससे अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाओं पर भरोसा बढ़ता है। मरीजों को संक्रमण से बचाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। जिस तादाद में पॉजिटिव बढ़ रहे है उनके इलाज के लिए ऑक्सीजन व बेड बढ़ाए जा रहे हैं।
1663 सैंपलों में से 267 नए पॉजिटिव आए, 2 मौत
जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात को आए कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 1663 सैंपल की जांच में से 267 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो नए पॉजिटिव आए हैं उनमें से 243 मरीज उज्जैन के हैं। इधर इस दिन स्वस्थ होने पर 95 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।
इस तरह एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2082 तक पहुंच गया था। वहीं इस दिन दो लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया। 941 ऐसे मरीज है जो पॉजिटिव तो है लेकिन उनके कोई लक्षण नहीं है। 1141 मरीजों में लक्षण है।