- Hindi News
- Local
- Mp
- 450 Tons Of Oxygen Will Be Supplied To MP From Bhilai, Rourkela Gujarat And Deori
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- भोपाल को मिलेगी 40 टन ऑक्सीजन, 10 टन गुरुवार को मिली, 30 टन की खेप शुक्रवार को सुबह पहुचेगी
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 55 हजार के पार हो गया है। पिछले 10 दिन से प्रदेश में अस्पतालों मंे ऑक्सीजन की कमी आ गई है। हालात बिगड़ने के बाद सरकार ने ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार का सहारा लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में है। केन्द्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्य प्रदेश को भिलाई, राउरकेला गुजरात व देवरी से 450 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति का आश्वासन दिया है।
बता दें कि कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं। अप्रैल माह में अब तक 367 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं। सरकारी हेल्थ बुलेटिन में मौतों के आंकड़े और श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे शवों की संख्या में बड़ा अंतर है। सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में मौजूदा मरीजों के हिसाब से ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन जमीनी हककीत यह है कि कई अस्पतालों ने गंभीर मरीजों को भर्ती करने से इंकार करना शुरु कर दिया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बुधवार को 295 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी। अब प्रदेश में मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि कोरोना केस बढ़ने के साथ ही सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति पर फोकस किया है। प्रदेश के किसी भी जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि भिलाई, राउरकेला और देवरी से 450 टन ऑक्सीजन की सप्लाई 16-17 अप्रैल के बीच में हो जाएगी। इसमें से भोपाल के अस्पतालों के लिए 40 टन ऑक्सीजन रिजर्व की गई है। गुरुवार सुबह 10 टन ऑक्सीजन भोपाल पहुंच चुकी है । जबकि 30 टन शुक्रवार सुबह पहुंचेगी।
MP को मिली ‘ऑक्सीजन’
आईनॉक्स (गुजरात) – 120 टन
आईनॉक्स (देवरी) – 40 टन
आईनॉक्स (मोदीनगर) – 70 टन
लिंडे (भिलाई) – 60 टन
स्टील प्लांट (भिलाई) – 80 टन
लिंडे (राउरकेला) – 40 टन
स्टील प्लांट (राउरकेला) – 40 टन