- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Remdysaver Injections Were Sold For 77 Thousand Rupees, Had Come To Jabalpur For A Patient Admitted In Bhopal To Buy
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेमडेसिविर इंजेक्शन को बेच रहे थे 77 हजार रुपए में, अब जेल गए।
- माढ़ोताल पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कोरोना संक्रमण के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी चरम पर है। शहर के मढाताल में न्यू मुनीष मेडिकल स्टोर्स के दो कर्मियों द्वारा 18 हजार रुपए में एक इंजेक्शन बेचने का मामला डंडा भी नहीं पड़ा कि माढ़ोताल पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को दबोचा, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी कर रहे थे। आराेपी 4 इंजेक्शन 77 हजार रुपए में बेच रहे थे। भोपाल में भर्ती मरीज के लिए परिजन जबलपुर में इंजेक्शन की व्यवस्था करने पहुुंचे थे।
जानकारी के अनुसार माढ़ोताल पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग साईं होटल वाली गली में नेमा हार्ड अस्पताल के पास कोरोना के इलाज में प्रयोग वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने के लिए खड़े हैं। टीआई रीना पांडे के मुताबिक मौके पर पांच लोग खड़े मिले। तीन पुलिस को देख कर भागने लगे।
पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। उनकी पहचान बुढ़ागर बस स्टैंड कमानिया गेट गोसलपुर निवासी विवेक असाटी और सिहोरा निवासी रामलखन पटेल और हटा जिला दमोह निवासी अतुल शर्मा के रूप में हुई। विवेक असाटी आईटीआई के सामने किराए के मकान में रहता है।
भाेपाल में भर्ती मरीज के लिए इंजेक्शन खरीदने जबलपुर आए थे
वहीं मौके से न भागने वालों में ढांढिया पिपरिया होशंगाबाद निवासी राजेंद्र सिंह और रूद्र प्रताप सिंह हैं। राजेंद्र ने बताया कि उसके भाई तरवर सिंह एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती हैं। उनकी हालत काफी नाजुक है। डॉक्टरों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करने के लिए बोला था। इसी जुगाड़ में वे जबलपुर आए थे। इस खुलासे के बाद माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए।
सभी अपना-अपना कमीशन जोड़कर मांगी थी कीमत
राजेंद्र की बात विवेक असाटी से हुई थी। विवेक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए रामलखन पटेल से और उसने हटा जिला दमोह निवासी अतुल शर्मा से बात की। अतुल ने 5600 रुपए कीमत वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत 11 हजार रुपए बताई। चार इंजेक्शन के एवज में 44 हजार रुपए मांगे। रामलखन पटेल ने उसमें 8 हजार रुपए अपना फायदा जोड़कर विवेक असाटी को 52 हजार रुपए कीमत बताई। विवेक ने भी अपना 25 हजार का फायदा जोड़कर राजेंद्र को 77 हजार रुपए बताई थी।
पुलिस ने तीनों के पास से रकम जब्त किए
माढ़ोताल पुलिस ने इसी क्रम में तीनों के पास से रकम भी जब्त किए। पैसे और चारों इंजेक्शन जब्त करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 269, 270 भादवि, 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 3 महामारी अधिनियम 1897, तथा 3-7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995, एवं 5, 13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।