विमान से पहुंचा जीवन का डोज: शासकीय विमान से जबलपुर में पहुंचा रेमडेसिविर इंजेक्शन के 39 बॉक्स, 48 इंजेक्शन हैं एक बॉक्स में

विमान से पहुंचा जीवन का डोज: शासकीय विमान से जबलपुर में पहुंचा रेमडेसिविर इंजेक्शन के 39 बॉक्स, 48 इंजेक्शन हैं एक बॉक्स में


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डुमना एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचने पर रिसीव करने पहुंचे सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया।

  • जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मारामारी मची है, कई लोग इसे ब्लैक में बेच रहे हैं

जिले में कोरोना के 3800 से अधिक एक्टिव मरीजों में आधे की हालत खराब है। वे ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटीलेटर पर हैं। ऐसे मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के बीच में गुरुवार को 1872 इंजेक्शन डुमना एयरपोर्ट पर शासकीय विमान से पहुंचा। सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया इंजेक्शन रिसीव करने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही जिले को चार हजार के लगभग रेमडेसिविर इंजेक्शन का डोज मिला था। प्रदेश भर में इस इंजेक्शन की किल्लत बनी हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में हेलीकाॅप्टर व विमान से रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति त्वरित तरीके से करने के निर्देश दिए थे। शाम चार बजे के लगभग राजकीय विमान से रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर भेजा गया। ये इंजेक्शन इंदौर से लेकर विमान ने उड़ान भरी थी।
39 बॉक्स में आया 1872 इंजेक्शन
डुमना विमानतल पर मौजूद सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया ने इंजेक्शन रिसीव किया। मौके पर एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी भी मौजूद थी। सीएमएचओ डॉक्टर कुररिया के मुताबिक 39 बॉक्स पहुंचा हैं। हर बॉक्स में 48 इंजेक्शन हैं। शासन ने रेमडेसिवीर के 39 बॉक्स में 29 मेडिकल कॉलेज को और 10 जिला अस्पताल को आवंटित किए हैं।

वैन से मेडिकल कॉलेज और विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया रेमडेसिविर इंजेक्शन

वैन से मेडिकल कॉलेज और विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया रेमडेसिविर इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए तो ये करना होगा

किसी को रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए हो और कही नहीं मिल रहा हो तो इसका आवेदन फार्म को covid का इलाज कर डॉक्टर से डिटेल भरवाना होगा। इसके बाद जिले के सिविल सर्जन से वेरीफाई कराके इसे जिले के ड्रग इंस्पेक्टर के पास जाना पड़ेगा। ड्रग इंस्पेक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करेंगे। आवेदन के साथ में डॉ का प्रिस्क्रिप्शन (पर्चा) और Covid मरीज का आधार कार्ड की कॉपी भी लगानी होगी।

इंजेक्शन चाहिए तो, ये फाॅर्म भरकर देना होगा।

इंजेक्शन चाहिए तो, ये फाॅर्म भरकर देना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link