विराट कोहली को बड़ा सम्मान मिला है (फोटो AFP)
विजडन अलमैनाक ने 1971 से 2021 के बीच हर दशक के लिए एक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को चुना है और विराट कोहली (Virat Kohli) को 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया
अपनी वेबसाइट पर कहा कि 1971 से 2021 के बीच हर दशक के लिए एक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है. कोहली को 2010 वाले दशक के लिए चुना गया. विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कोहली ने दस साल में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 42 शतक शामिल हैं.
कपिल देव और सचिन 80 और 90 के दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कपिल देव को भी बड़ा सम्मान मिला है. सचिन को 90 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने 1998 में नौ वनडे शतक जमाए थे. भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को 80 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 विश्व कप जीता था. उन्होंने उस दशक में सर्वाधिक विकेट लिए और सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से एक हजार से अधिक रन बनाए.यह भी पढ़ें :
IPL 2021: विराट कोहली ने आउट होने के बाद की तोड़फोड़, कप्तान को देख सहमी यंग ब्रिगेड
IPL 2021: कौन है वो लड़की, जिसका मनीष पांडे ने तोड़ा दिल और हैदराबाद को हरा दिया मैच
स्टोक्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने बीते साल 58 मैचों में 641 टेस्ट रन बनाए जबकि 19 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया.