Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी।
- 9720 संक्रमित, भोपाल में 1637 नए केस, पहली बार 51 मौतें
प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 9720 संक्रमित मिले, जबकि 51 मरीजों की मौत हो गई। इतनी मौतों का सरकारी आंकड़ा पहली बार आया है। वहीं, भोपाल में 1637 नए केस और 8 मरीजों की मौत बताई गई है। ये सभी आंकड़े पूरे कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा है। बावजूद इसके सरकारी इंतजाम सवालों के घेरे में हैं। बुधवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से सवाल पूछा गया- मंत्रीजी, यदि किसी मरीज को बेड चाहिए तो वो कहां फोन करे, क्योंकि सरकार के आदेश के बावजूद अस्पताल बेड की जानकारी नहीं बता रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा- हेल्पलाइन नंबर 1075 पर भी पूछ सकते हैं। मीडियाकर्मी ने उन्हीं के सामने हेल्पलाइन नंबर डायल कर दिया, लेकिन फोन नहीं लगा। कॉलर ट्यून में सिर्फ गाना बजता रहा। बाद में मंत्री ने कहा- मैं दिखाता हूं, कहां गड़बड़ है।
दमोह : चुनाव प्रचार में व्यस्त थे मंत्री, महीनेभर बाद मीडिया के सामने आए
बता दें कि दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव हैं। स्वास्थ्य मंत्री पिछले कई दिनों से यहीं प्रचार में जुटे थे। दो दिन पहले बिना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे उनका चुनाव प्रचार करते हुए एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के एक महीने बाद वे मीडिया से मिले हैं। मीडिया ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा- दमोह भी प्रदेश में है। वहीं से नजर रख रहा था। जब उनसे पूछा गया कि मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही है, ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है तो उन्होंने कहा- पर्याप्त ऑक्सीजन है। 272 मीट्रिक टन कल तक थी। कोई चूक नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, प्रदेश में पर्याप्त रेमडेसिविर मौजूद हैं।
ग्वालियर, गुना, रायसेन, रीवा, छतरपुर में भी लॉकडाउन बढ़ा
कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए पांच और जिलों ने लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) की अवधि को बढ़ा दिया है। ग्वालियर व छतरपुर में 15 से 22 अप्रैल की सुबह तक, टीकमगढ़ में 15 से 19 अप्रैल, रीवा में 15 से 25 अप्रैल, गुना और रायसेन में भी 15 से 20 अप्रैतक लॉकडाउन रहेगा। इस बीच कोरोना के रिव्यू के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि अब सरकार मास्क को लेकर सख्ती करने जा रही है। सीएम ने कहा कि जनता उन्हें माफ कर देना। कुछ लोग दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं। अपनों की जिंदगी से खेल रहे हैं। इसलिए अब कड़ी कार्रवाई होगी। लॉकडाउन वाले जिलों की संख्या 28 हो गई है।