संक्रमण के बीच राहत की दवा: विशेष हेलीकॉप्टर से 192 रेमडिसिविर इंजेक्शन पहुंचे खंडवा, हवाईपट्टी पहुंचे एडीएम को सुपुर्द किए

संक्रमण के बीच राहत की दवा: विशेष हेलीकॉप्टर से 192 रेमडिसिविर इंजेक्शन पहुंचे खंडवा, हवाईपट्टी पहुंचे एडीएम को सुपुर्द किए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • 192 Remedicivir Injections Arrived In Khandwa By Special Helicopter, Delivered To ADM At The Airstrip

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नागचून स्थित हवाई पट्‌टी पर जाकर एडीएम ने लिए इंजेक्शन

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच रेमडिसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही हैं। हालात भांपते हुए सीएम ने प्रदेश के जिलों में हेलीकॉप्टर से रेमडिसिविर इंजेक्शन व ट्रेनों के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की उपलब्धता कराने का फैसला लिया। जिसके बाद गुरूवार को एक विशेष हेलीकॉप्टर दोपहर के समय नागचून स्थित हवाई पट्टी पर उतरा। एडीएम शंकरलाल सिंघाड़े ने हवाई पट्‌टी पहुंचे। 4 बक्सों में 192 रेमडिसिविर के इंजेक्शन लिए। जिन्हें सीएमएचओं कार्यालय स्थित स्टोर में जमा करवाएं।
– कोविड – 19 में व्यस्क मरीजों के लिए महत्वपूर्ण
रेमडेसिविर एक एंटीवायरल इंजेक्शन है जिसे वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में रेमडेसिविर को खासकर उन वयस्क मरीजों के लिए महत्वपूर्ण एंटी-वायरल दवा माना जाता है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसे 2014 में इबोला के इलाज के लिए बनाया गया था और उसके बाद इसका इस्तेमाल SARS और MERS के इलाज के लिए भी किया जा रहा है। 2020 में दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रसार के बाद इसका इस्तेमाल बढ़ गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link