संक्रमण से हालात बेकाबू: शहर में अगले हफ्ते हो सकती है बिजली सप्लाई की दिक्कत, क्योंकि कंपनी में 150 से ज्यादा पॉजिटिव

संक्रमण से हालात बेकाबू: शहर में अगले हफ्ते हो सकती है बिजली सप्लाई की दिक्कत, क्योंकि कंपनी में 150 से ज्यादा पॉजिटिव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There May Be A Problem Of Power Supply In The City Next Week, Because The Company Has More Than 150 Positive

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बिजली कंपनी में करीब 700 अधिकारी-कर्मचारी, इनमें 450 मैदानी अमला
  • कंपनी के ओएंडएम सर्किल और डिवीजन में दोनों बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

शहर में अगले हफ्ते बिजली सप्लाई को लेकर दिक्कत आ सकती है। फॉल्ट होने पर सुधारने की बड़ी दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि बिजली कंपनी में कोरोना पॉजीटिव अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या 150 से ऊपर पहुंच गई है। मैदानी अमले में शामिल अधिकारी और कर्मचारी भी इससे प्रभावित हुए हैं। जोनल दफ्तरों से लेकर कंपनी मुख्यालय तक में कई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना से पीड़ित हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं।

इनकी गैर मौजूदगी में काम प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कंपनी में करीब 700 अधिकारी-कर्मचारी हैं, इनमें मैदानी अमले में करीब 450 इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हैं। शहर की बिजली लाइनों के मेंटेनेंस की व्यवस्था संभालने वाले हाईटेंशन डिवीजन के अमले में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं। नॉर्थ डिविजन के एचटी एक्शन के 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना से पीड़ित हैं। कंपनी के ओएंडएम सर्किल एवं डिवीजन में दोनों बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

समझें… क्यों आ सकती है दिक्कत, ज्यादातर रेगुलर कर्मी संक्रमित

विशेषज्ञ वीकेएस परिहार कहते हैं बिजली कंपनी में रेगुलर स्टाफ और आउट सोर्स कर्मचारियों का अनुपात 60:40 है। रेगुलर कर्मचारी ज्यादातर पॉजिटिव हैं। तय नियमों के मुताबिक रेगुलर कर्मचारी की मौजूदगी में ही आउट सोर्स कर्मचारी खंभे पर चढ़ सकते हैं या कोई बिजली लाइन संबंधी काम कर सकते हैं। यदि रेगुलर कर्मचारी ही मौजूद नहीं होंगे तो काम भी प्रभावित होगा।

चार इमली सब स्टेशन में 4 ऑपरेटर, सभी पॉजिटिव

हालत यह हैं कि चार इमली स्थित सब स्टेशन में पदस्थ चारों ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी में 40 फीसदी कर्मचारी आउटसोर्स पर कार्यरत हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है, इसीलिए वैक्सीनेशन की मांग भी उठाई गई है।
ऊर्जा मंत्री की चिट्ठी- फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर करवाएं वैक्सीनेशन

हालात बेकाबू होते देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि बिजली कंपनी के अमले को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखकर सभी आयु वर्ग समूह के अधिकारियों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया जाए। मंत्री का कहना है कि जल्द कोई हल निकाल लेंगे, उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की दिक्कत नहीं होने देंगे। हालात काबू करने के लिए जल्द ही कुछ करेंगे।

अभी से ऐसे हाल…कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, कोलार में नहीं बंटे बिजली बिल
कोलार में अब तक बिजली के बिल नहीं बंटे हैं। वजह यह बताई जा रही है कि स्पॉट बिलिंग करने वाली निजी एजेंसी फीडबैक के मीटर रीडर्स को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है। समय पर बिजली बिल नहीं मिल पाने से उपभोक्ताओं के बिलों का गणित भी गड़बड़ा सकता है। फीडबैक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय मेहता का कहना है की लॉकडाउन की वजह से बिल नहीं बंट सके हैं। कर्मचारियों को सैलरी दे दी गई है।

आज शहर के कई इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

बिजली कंपनी द्वारा बुधवार को जारी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक कोलार के कटियार मार्केट, राज हर्ष, ओम नगर, ललिता नगर, अब्बास नगर, सस्ता भंडार, समृद्धि परिसर, अंकित परिसर, आम्र विहार सी सेक्टर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैंपस, आदमपुर छावनी और विट्टन मार्केट में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link