- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Congress Gave 10 Oxygen Machines To Super Specialty Hospital, MLA Patwari Gave 20 Lakh Rupees From MLA Fund For Corona
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेसियों के साथ भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी अस्पताल पहुंचे।
ऑक्सीजन संकट देखते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेशन मशीन दी। वहीं, पूर्व मंत्री एवं राऊ विधायक जीतू पटवारी ने विधायक निधि से कोरोना के लिए दोहरी मदद की। उन्होंने राधास्वामी सेवा न्यास में बन रहे अस्थायी अस्पताल के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए और कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयां और इंजेक्शन के लिए भी निधि से 10 लाख रुपए का अतिरिक्त फंड दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों को भी आगे आकर आम लोगों की मदद करना चाहिए। उधर, विधायक शुक्ला ने कहा पहले चरण में 10 मशीनें दी हैं। 50 मशीनों का ऑर्डर दिया है। एक सप्ताह में शहर के अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटल में 50 मशीनें पहुंचाई जाएंगी।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बुधवार को अस्पतालों का दौरा किया था। अस्पतालों में उपचाररतों ने अॉक्सीजन की कमी की बात कही थी। प्रशासन ने भी ऑक्सीजन की कमी की बात कही थी। इस पर विधायक ने अपनी ओर से 10 ऑक्सीजन मशीन देने की बात कही थी। विधायक ने अस्पताल से निकलते ही 10 मशीनों का ऑर्डर दे दिया। गुरुवार को सभी मशीनें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला को भेंट कर दी गईं। इस मौके पर विधायक शुक्ला के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल, इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी अस्पताल पहुंचे और कांग्रेस विधायक शुक्ला के इस कदम की सराहना की। विजयवर्गीय ने कहा कि अस्पतालों की इस जरूरत को पूरा करने की जिम्मेदारी सभी को निभाना होगी।