हत्या का आरोपी गिरफ्तार: हत्यारा बोला : जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की तो मारी थी लात, इसलिए कुल्हाड़ी से सिर पर 8 वार कर हत्या कर दी

हत्या का आरोपी गिरफ्तार: हत्यारा बोला : जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की तो मारी थी लात, इसलिए कुल्हाड़ी से सिर पर 8 वार कर हत्या कर दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Assassin Said: When He Tried To Force A Relationship, He Was Kicked, So He Was Killed With An Ax On The Head 8 Times.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोप

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी में खेत में हुई महिला की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरी थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया वारदात सामने आते ही मृतका रामवती पटेल के पति गोरेलाल पटेल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।

पूछताछ में उसने बताया कि मेरे खेत के सामने वाले खेतों में बने टपरों में तारादेही हरदुआ निवासी रामलाल अहिरवार और उसका दामाद प्रेमलाल अहिरवार खेतों की रखवाली के लिए रहते हैं। रामलाल अहिरवार मेरी पत्नी रामवती पर बुरी नजर रखता था। वह पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था। इसी के चलते 12 अप्रैल को रामलाल ने अपने दामाद को चने की बोरियां घर हरदुआ ले जाने का बोला। प्रेमलाल की मदद करने के लिए मुझे बाइक पर बैठा दिया। दोनों रात करीब 11 बजे चने रखकर वापस घर लौटे तो देखा खेत में टपरी के पास रामवती खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं पास में रामलाल खून से सनी कुल्हाड़ी लिए खड़ा था। गोरेलाल ने आरोपी रामलाल से पूछा कि मेरी पत्नी को क्यों मारा तो आरोपी बोला मैं इसके साथ संबंध बनाना चाहता था। लेकिन उसने मुझे लात मार दी। मैंने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। साथ ही गोरेलाल को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो तुझे भी खत्म कर दूंगा। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी रामलाल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल की रात घुघरी गांव में खेत में महिला का शव मिला था। महिला की सिर कुचलकर हत्या की गई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link