नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) जारी है. मशहूर स्पोर्ट्स एंकर पिछले साल की तरह मयंती लैंगर (Mayanti Langer) मौजूदा सीजन में भी नजर नहीं आएंगी. हालांकि मयंती आईपीएल के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर आपत्तिजनक ट्वीट किया, जिसके बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
मयंती लैंगर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक
इस सीजन के पहले मुकाबले में विराट सेना ने मुंबई इंडियंस को मात दी. लेकिन कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ हुए दूसरे मुकाबले में रोहित (Rohit Sharma) के धुरंधरों ने शानदार खेल दिखाया और मैच अपने नाम किया.
इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली KKR की टीम ने लगभग पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा, लेकिन 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवरों में टीम ने घुटने टेक दिए.
KKR को अंतिम 27 गेंद में सिर्फ 30 रन की दरकार थी, लेकिन KKR के रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस जोरदार वापसी करते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज करने में सफल रही.
इस मुकाबले के दौरान मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक ट्वीट किया, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट को लेकर फैंस ने बवाल मचा दिया, जिसके बाद मयंती लैंगर ने ट्वीट डिलीट कर दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अगर मुंबई 200 से ज्यादा रन बनाती है, तो मुझे वडापाव चाहिए’. क्योंकि हमें हिटमैन का सम्मान करना चाहिए’.
उनके इस ट्वीट के बाद रोहित (Rohit Sharma) के फैंस भड़क गए और मयंती लैंगर को बुरी तरह ट्रोल करने लगे.
Carrots plzz..pic.twitter.com/19HYQsmecw
— Atish4@Aj451098) April 13, 2021
No offense
A disgraceful tweet
Imagine bodyshaming a guy who represents India has achieved so many things for India
Trolling is different this is straight up hating from a verified account
And imo it ain’t funny anymore
Body shaming someobe— Jumbozz(GGMU) (@Solskjaer69420) April 13, 2021
Make vada pav great again
— (@_dreamer__neha) April 13, 2021
Hittu after seeing this pic.twitter.com/O8BBfmNvZi
— Anubhav Sharma (@Anubhav_MSDIAN_) April 13, 2021