IPL 2021: विजय शकंर RCB के खिलाफ महज 3 रन बनाकर आउट हुए (Vijay Shankar Ambait Rayudu/Instagram)
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आईपीएल (2021) में लगातार दूसरी हार मिली. टीम को एक मुकाबले (RCB vs SRH) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से 6 रन से हार मिली.
विजय शंकर, मनीष पांडे और ऋद्धिमान साहा अबतक हुए दोनों मैचों में सनराइजर्स हैदाबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. इन दोनों मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. विजय शंकर ने अबतक हुए दोनों मैचों में 7.00 की औसत और 116.66 के स्ट्राइक रेट से महज 14 रन बनाए हैं. इन दोनों ही मैचों में वह एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. वहीं, मनीष पांडे ने 2 मैचों में अबतक 99.00 की औसत और 119.27 के स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं. मनीष पांडे के शॉट सलेक्शन और धीमी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई है.
IPL 2021: हैदराबाद को हरा टॉप पर बैंगलोर, जानें प्वॉइंट टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप का ताजा हाल
IPL 2021: विराट कोहली ने आउट होने के बाद की तोड़फोड़, कप्तान को देख सहमी यंग ब्रिगेडवहीं, ऋद्धिमान साहा ने 2 मैचों में 4.00 की औसत और 53.33 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 8 रन बनाए हैं. ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. इसी के साथ विजय शंकर की ट्रोलिंग को लेकर फैन्स अंबाती रायडू को भी याद कर रहे हैं. दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम में चुना गया था. उस वक्त के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर का चयन करते हुए उन्हें ‘थ्रीडी’ खिलाड़ी बताया था. हालांकि, वर्ल्ड कप और उसके बाद विजय शंकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वहीं, आईपीएल 2021 के दो मैचों में भी वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि एक समय पर मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 17वें ओवर में बेयरस्टो समेत तीन विकेट लेकर आरसीबी को मजबूती से मैच में लौटाया. पहली गेंद पर बेयरस्टो (12) , दूसरी पर मनीष पांडे (39 गेंद में 38 रन) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समद (0) आउट हो गए. इसके बाद सनराइजर्स के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए. सनराइजर्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिये 83 रन जोड़े. वॉर्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि, निराश किया. सनराइजर्स की यह सरी हार और आरसीबी की दूसरी जीत रही.