RR vs DC Live Score: वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत, दो युवा कप्तानों में कौन मारेगा बाजी?

RR vs DC Live Score: वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत, दो युवा कप्तानों में कौन मारेगा बाजी?


मुंबई. पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के 14वें सीजन (IPL-2021) का 7वां मुकाबला खेला जाना है. मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. इस मुकाबले को दो युवा कप्तानों की जंग के तौर पर भी देखा जा रहा है. एक तरह दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं तो वहीं, राजस्थान की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) संभाल रहे हैं. टॉस शाम 7 बजे होगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को एकतरफा अंदाज में मात दी थी तो वहीं राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों में शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं. एक तरफ राजस्थान में संजू सैमसन, जोस बटलर और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं दिल्ली में अनुभवी शिखर धवन, युवा पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे स्टार मौजूद हैं.

Rajasthan Royals Full Squad 2021
संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह

Delhi Capitals Full Squad 2021
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रिखिंग अनाचार, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन और सैम बिलिंग्स





Source link