इंश्योरेंस पॉलिकी के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, इनकी तरह आपके न लुट जाएं लाखों, जानिए पूरी कहानी

इंश्योरेंस पॉलिकी के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, इनकी तरह आपके न लुट जाएं लाखों, जानिए पूरी कहानी


भोपाल में ठगों की बातों में आकर रिटायर्ड ऑफिसर ने लाखों गंवा दिए. (सांकेतिक तस्वीर)

Cyber Crime in Madhya Pradesh: BHEL retired officer को साइबर अपराधियों ने 40 लाख का चूना लगा दिया. इस केस में चौंकाने वाली बात सामने आई है. ये ठगी तीन साल तक चलती रही.


  • Last Updated:
    April 16, 2021, 10:47 AM IST

भोपाल. राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ये ठगी 3 साल तक चलती रही. ठगों ने BHEL के रिटायर्ड ऑफिसर को 40 लाख का चूना लगा दिया. साइबर पुलिस ने इस मामले में दिल्ली और कानपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास बड़ी मात्रा में क्लाइंट्स का डेटा भी जब्त किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सायबर  योगेश चौधरी ने बताया कि ठगी का यह गिरोह दिल्ली और कानपुर से चलाया जा रहा था. आरोपी ने इन दो शहरों में कॉल चला रखा था. बदरपुर, दिल्ली से दवाई कंपनी के नाम पर ये ठगी की जा रही थी. आरोपियों से कई मोबाईल फोन, कम्प्यूटर, बैंक एकाउंट और 20,000 इन्श्योरेंस पॉलिसी का डाटा मिला है.

ठगों की बातों में फंसते चले गए रिटायर्ड ऑफिसर

दरअसल, सायबर पुलिस को रिटायर्ड ऑफिसर ने शिकायत की थी उनके साथ ठगी हुई है. पुलिस ने  धारा 552/2020 दर्ज कर लिया. जांच में पता चला कि ऑफिसर की बजाज एलायंस की एक इंश्योरेंस पॉलिसी बंद है. इसका फायदा आरोपियों ने उठाया. उन्होंने ऑफिसर को बातों में फंसाकर इस पॉलिसी को चालू कराने और क्लेम सेटलमेंट कराने की बात कही. चूंकी, इंश्योरेंस पॉलिकी की रकम बड़ी थी इसलिए ऑफिसर उनकी बातों में आ गए. ये साइबर ठग 2018 से 2020 तक उन्हें WhatsApp और ईमेल कर पॉलिसी के संबंध में कई दस्तावेज भेजते और अलग-अलग खातों में रुपए डालने को कहते. इस तरह उन्होंने ऑफिसर से 8 बैंक खातों में 40 लाख रुपए जमा करा लिए.कई बैंकों में काम कर चुका आरोपी

पूरा मामला समझने के बाद साइबर पुलिस ने सबसे पहले कानपुर से आरोपी नितिन त्रिवेदी को गिरफ्तार किया. इसने एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक के खातों में लगभग 05 लाख रुपए जमा कराए थे. इस रकम में से कुछ राशि अन्य आरोपियों को दिल्ली ट्रांसफर की गई थी. गौरतलब है कि नितिन त्रिवेदी खुद कई बैंकों में काम कर चुका है. इसलिए उसे बैंकों के कमजोर पक्षों की पूरी जानकारी थी. नितिन की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुग्राम में दबिश ती और दूसरे आरोपी अर्पित गुप्ता को पकड़ लिया. अर्पित गुरुग्राम के एयू स्मॉल फायनेन्स बैंक में कॉर्पोरेट सैलरी विभाग में एरिया मैनेजर के पद पर था.









Source link