एबी डिविलियर्स की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, कोच मार्क बाउचर ने दिए संकेत

एबी डिविलियर्स की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, कोच मार्क बाउचर ने दिए संकेत


एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 रन की अहम पारी खेली थी. (PIC:PTI)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की इस साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है. टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वो आईपीएल 2021(IPL 2021) के खत्म होने के बाद इस मामले पर डिविलियर्स से दोबारा बात करेंगे.

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर पिछले साल से ही कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन, कोरोना के कारण 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के टलने के बाद इसकी चर्चा बंद हो गई थी. मगर अब फिर से इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने डिविलियर्स की वापसी के संकेत दिए हैं. बाउचर ने खुलासा किया है कि डिविलियर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाने को लेकर शुरू हुई बातचीत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आईपीएल 2021 के लिए भारत आने से पहले उनकी डिविलियर्स से बातचीत हुई थी. वो आईपीएल में खुद को साबित करना चाहते हैं. वो अब भी वर्ल्ड क्रिकेट में काफी अहम हैं और यहां अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

बाउचर ने आगे कहा कि मैंने उनसे (डिविलियर्स) से कहा कि आप अभी अपने खेल पर ध्यान लगाएं. मैं आपसे आईपीएल खत्म होने के बाद बात करूंगा. 37 साल के डिविलियर्स ने इस साल आईपीएल का शानदार आगाज किया है. उन्होंने लीग के ओपनिंग मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 27 गेंद में 48 रन की अहम पारी खेली थी. मुश्किल विकेट पर खेली गई उनकी इस पारी के बदौलत ही आरसीबी पहला मैच 2 विकेट से जीत पाई. हालांकि, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021, एनालिसिस: चेन्नई में स्पिन गेंदबाजों से दोगुने विकेट ले रहे तेज गेंदबाज, वानखेड़े से स्पिन गायब

IPL 2021 Points Table: राजस्थान से हार दिल्ली चौथे नंबर पर, पहले पर पहुंची RCBडिविलियर्स ने तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट में 50 से ज्यादा के औसत से 8765 रन बनाए हैं. वो टेस्ट में 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 228 वनडे में 53 से ज्यादा की औसत से 9577 रन बनाए हैं. उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक हैं. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भी 1672 रन बनाए हैं. हालांकि, वो शतक नहीं बना पाए हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो डिविलियर्स ने 171 मैच में 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 4898 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक हैं.









Source link