कोरोना कहर का एक रूप यह भी: उज्जैन में शव उठाने वाला निगम का ठेकेदार कर्मचारी PPE किट पहने नशे में धुत्त होकर फुटपाथ पर ही सो गया

कोरोना कहर का एक रूप यह भी: उज्जैन में शव उठाने वाला निगम का ठेकेदार कर्मचारी PPE किट पहने नशे में धुत्त होकर फुटपाथ पर ही सो गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In Ujjain, The Contractor Employee Of The Corpse, Who Was Carrying The Corpse, Slept On The Pavement After Getting Drunk Wearing A PPE Kit.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नशे में धुत्त पड़े नगर निगम के ठ�

कोरोना कहर का एक नया रूप सामने आया। दिन में कोरोना संक्रमित शवों उठाने वाला नगर निगम का एक ठेकेदार कर्मचारी नशे में इतना अधिक मदहोश हो गया कि PPE किट पहने ही फुटपाथ पर सो गया। उसी के साथी ने PPE किट फाड़कर निकाली। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर भी कुछ जवाब देने की स्थिति में नहीं है।

उज्जैन में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। रोजाना बढ़ते संक्रमित मरीज और अस्पतालों में कम पड़ती जगह यह बताने के लिए काफी है कि अभी भी नहीं संभले तो आने वाले समय में स्थिति भयावह होगी। इन सब के बीच कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे एक निगमकर्मी का वीडियो वायरल हुआ जो की शर्मसार करने वाला है। वीडियो में संक्रमित मरीजों की लाश उठाने वाले एक निगम कर्मी ने शराब इतनी ज्यादा पी ली की वो PPE किट में ही बेहोश हो गया। वायरल वीडियो में दो लोगों की आवाज भी आ रही है। दोनों लोग नशे में धुत्त पड़े साथी के शरीर में पहनी हुई PPE किट को निकालने के बात कह रहे है। इसके बाद निगमकर्मी बेहोश पड़े व्यक्ति की PPE किट फाड़ देता है। साथ ही यह भी कह रहा है कि इतनी मत पीया कर मर जाएगा। इसके बाद किट निकाल रहे व्यक्ति ने ये भी कहा की आज इसने दो लाल के पी लिए है। इस मामले में निगम की तरफ से कोई जिम्मेदार नहीं जवाब नहीं दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link