कोरोना का कहर: रेलवे के इंजीनियर, दो बुजुर्ग महिलाओं की कोरोना, 4 लोगों की लंग्स इंफैक्शन से मौत

कोरोना का कहर: रेलवे के इंजीनियर, दो बुजुर्ग महिलाओं की कोरोना, 4 लोगों की लंग्स इंफैक्शन से मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 110 नए संक्रमित मिले, गुरुवार को 11 शवयात्राएं लाई गईं इटारसी शांतिधाम

न्यूयार्ड निवासी रेलवे के जूनियर इंजीनियर बीडी वर्मा (58), तीसरी लाइन में कपड़ा व्यापारी जयकुमार जैन की पत्नी सरला जैन (68), न्यूयार्ड इंदिरा नगर की माला बाई (♦70) पति गुलाबराव कुकंडे की माैत कोरोना और 4 लोगोंं की मौत काेरोना के लक्षणों (लंग्स इंफैक्शन) के कारण हुई।

इटारसी खेड़ा शांतिधाम में गुरुवार को 11 शवयात्राएं आईं। जबकि मौत इटारसी के 14 लोगों की हुई है। दो शवों का अंतिम संस्कार होशंगाबाद और भोपाल में हो गया। इनके अलावा जनपद सदस्य व एक अन्य शव का अंतिम संस्कार कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले मानकर कोविड प्रोटोकॉल से किया गया।

गुरुवार को भी खुले आसमान के नीचे अंत्येष्टि शांतिधाम में 3 दिनों में 30 अंतिम संस्कार हुए हैं। अप्रैल में हुई अंत्येष्टियों की संख्या 62 हो गई है। इसके अलावा गुरुवार काे कोरोना के 110 केस मिले। होशंगाबाद में 52, इटारसी में 11, सिवनीमालवा में 2, सोहागपुर में 9 पिपरिया में 28, बनखेड़ी में 6, और बाबई में 2 है।

इनकी कोरोना और उसके लक्षण से माैत

  • ​​​​​​​न्यूयार्ड निवासी रेलवे जूनियर इंजीनियर बीडी वर्मा (58) कोविड पॉजिटिव थे। वे मुंबई की ट्रेनिंग से लौटकर आए थे। उनका निधन भोपाल में हो गया।
  • नाला मोहल्ले में रहने वाले सेल्समैन मुकेश रायकवार (38) ने बुधवार को इटारसी में कोविड टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। रिपोर्ट नहीं मिली। इंदौर में उनकी मौत हो गई।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हीरालाल मस्ताना के पुत्र बसंत पाराशर भोपाल में भर्ती थे। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार होशंगाबाद में किया गया।
  • ऑर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर नागपुर कला के 44 वर्षीय जनपद सदस्य अजय महालहा नहीं रहे। वे होशंगाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे। से 10-12 परिजन अंत्येष्टि करने शांतिधाम पहुंचे।
  • इटारसी के मालवीयगंज के 38 वर्षीय मनोज सिंह पिता मोहन सिंह की अंत्येष्टि गुरुवार को कोविड की गाइडलाइन से हुई। इनमें कोविड के लक्षण होने का संदेह था।

इनकी सामान्य मौत

महेश पिता स्व. नन्हेलाल सराठे (57) मीठा कुआं पुरानी इटारसी, लालमंत मालवीय पिता भैयालाल मालवीय (66) वार्ड 15 इटारसी, फागुलाल गुलबांके पिता सालकराम (85) पलकमति नगर पुरानी इटारसी, ऋषि शुक्ला पिता स्व.चूड़ामन शुक्ला शक्तिनगर इटारसी, पार्वती ठाकुर पति रमेश ठाकुर नाला मोहल्ला इटारसी, अमोलक सिंह चड्ढा पिता गुरदीप सिंह चड्ढा (90) दशमेश कॉलोनी इटारसी, तुलसीराम साहू स्व. रामप्रसाद साहू (81) बालाजी मंदिर के पास इटारसी। न्यूयार्ड रेलवे आवास निवासी योगेश ताम्रकार की पत्नी शिवानी ताम्रकार (27) प्रेगनेंसी के 9 माह पूरे होने पर सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराने आई थी। बच्चा पेट में ही रहा और उनकी मृत्यु हो गई।

ऑर्डनेंस फैक्ट्री चैक पोस्ट सील, दूसरे शहर से आने वाले कर्मचारियों पर रोक
ऑर्डनेंस फैक्टरी के महाप्रबंधक ने चैक पोस्ट को सील करने का आदेश जारी कर दिया है। इटारसी होशंगाबाद या अन्य स्थानों से आने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी पर रोक लगा दी गई है। उनको वर्क फॉर्म होम की अनुमति दी गई है। अपर महाप्रबंधक एके प्रसाद के अनुसार इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की जाएंगी। अन्य विभागों में 50% से अधिक कर्मचारी नहीं रहेंगे।

ऑक्सीजन खत्म हाेने का लिखा, हाॅस्पिटल संचालक काे नाेटिस
सीएमएचओ डॉ. दिनेश कौशल ने कमलाबाई प्रेमनारायण मालवी हॉस्पिटल के संचालक काे नाेटिस जारी किया है। काैशल के मुताबिक मालवी अस्पताल संचालक ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता होने एवं उक्त अस्पताल को मांग अनुरूप ऑक्सीजन की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने के बावजूद भ्रामक जानकारी प्रसारित किया था। तीन दिन में जवाब मांगा है।

खबरें और भी हैं…



Source link