चुनाव के बीच दमोह में कोरोना का कहर: बैंककर्मी बहन की मौत से गुस्साए भाई ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले-मुख्यमंत्री जी वीडियो जरूर देखना, यदि ऐसा आपके परिवार के साथ हुआ तो मैं शुद्घ घी के दीप जलाऊंगा

चुनाव के बीच दमोह में कोरोना का कहर: बैंककर्मी बहन की मौत से गुस्साए भाई ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले-मुख्यमंत्री जी वीडियो जरूर देखना, यदि ऐसा आपके परिवार के साथ हुआ तो मैं शुद्घ घी के दीप जलाऊंगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Damoh
  • Angry Over The Death Of The Banker’s Sister, The Brother Accused The Government, Saying Chief Minister Must Watch The Video, If It Happens To Your Family, Then I Will Light The Lamp Of Pure Ghee

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार करते हुए

दमोह में विधानसभा उपचुनाव के बीच कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। कोरोना के नए मरीज बढ़ी संख्या में लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दमोह के सहारदा नाका स्थित मुक्तिधाम पर छह लाशों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कोरोना संदिग्ध महिला बैंककर्मी का भी अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार के दौरान शुक्रवार को मृतका के भाई ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। भाई पप्पू दुबे निवासी सागर नाका दमोह ने आरोप लगाते हुए कहा बहन को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। अक्सर इलाज होता था। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने इंजेक्शन नहीं होने की बात कही। लेकिन सागर से ब्लेक में 6 हजार का इंजेक्शन 18 हजार में मंगवाया। मैं खुद दो इंजेक्शन 36 हजार के लेकर आया। लेकिन मेरी बहन की दो दिनों के अंदर मौत हो गई। बहन की कोरोना जांच कराई थी। मगर अब तक रिपोर्ट नहीं आई है।

पप्पू यही नहीं रूके उन्होंने कहा चुनाव के पहले दमोह में कोरोना न के बराबर था। लेकिन चुनाव शुरू होते ही दमोह में बाहरी लोग आ गए। होटल, लॉज भर गए। नेताओं की सभाएं व रैलियों ने कोरोना संक्रमण फैलाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि आपको चुनाव जरूरी हैं या फिर लोगों की जान। मुख्यमंत्री जी ये वीडियो जरूर देखना। आपको लोगों की जान प्यारी नहीं है। आपको एक सीट चाहिए। यहां जनता का क्या हो रहा है मतलब नहीं। आज मेरी बहन मरी है। ऐसा यदि आपके परिवार के साथ होगा तो मैं शुद्घ घी के दीप जलाऊंगा।

दमोह में 15 दिन में मिले 661 संक्रमित

चुनावी माहौल के बीच दमोह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। पिछले 15 दिनों में कोरोना के 661 केस मिले हैं। वहीं करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण काल में गुरुवार को दमोह में सबसे ज्यादा 128 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस प्रकार दमोह में अब तक 3964 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं कोरोना से 128 से अधिक मौतें हुई हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा सरकारी रिकॉर्ड में कम बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link