Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना अब तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को जिले में फिर से कोरोना का ब्लास्ट हुआ। जिला अस्पताल के रिटायर सिविल सर्जन और डिप्टी कलेक्टर सहित 36 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, इस प्रकार से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1732 हो गई है। वहीं इस महीने में मिले मरीजों का आंकड़ा 199 पर पहुंच गया है। हालांकि गुरुवार को सात पुराने मरीज स्वस्थ्य हुए है। बावजूद इसके एक्टिव मरीजों की संख्या 126 पर पहुंच गई है।
जिला अस्पताल के रिटायर सिविल सर्जन और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ केएन शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी प्रकार से डिप्टी कलेक्टर इकबाल मोहम्मद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण थे। वे ग्वालियर से लौटे थे। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहोना की डॉ गरिमा पांडेय भी कोरोना संक्रमित हो गई है। वे भी जालौन जिले से यात्रा कर लौटी थी। वहीं दबोह के वार्ड क्रमांक एक में एक साथ चार कोरोना के नए मरीज मिले हैं। यह सभी ग्वालियर से लौटे थे।
जबकि हीरालाल का पुरा में 19 वर्षीय युवक, बीटीआई रोड पर 40 व 22 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमण के लक्षण थे। वहीं इसी इलाके में 25 वर्षीय युवक राजस्थान से यात्रा करके आने के बाद संक्रमित हुआ है। रंजना नगर में 23 वर्षी युवक, टीकाराम वाली गली में 80 वर्षीय वृद्धा संक्रमित हो गई हैं। इटावा रोड पर 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं। चतुर्वेदी नगर में 44 वर्षीय युवक, वीरेंद्र नगर में 25 वर्षीय युवक, जामपुरा में 50 वर्षीय युवक, वाटर वर्क्स पर 25 वर्षीय युवक, फूप के वार्ड क्रमांक 6 में 32 वर्षीय युवक भी दूसरे शहरों से यात्रा करने की वजह से संक्रमित होना बताए जा रहे हैं।
इसके अलावा बर का पुरा में 25 वर्षीय युवक व 24 वर्षीय महिला, यादव मोहल्ला में 22 वर्षीय युवक, कोंहार गांव में 18 वर्षीय युवक, सोनी गांव में 35 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय महिला, मेहगांव के वार्ड क्रमांक 3 में 57 वर्षीय अधेड़, 55 वर्षीय महिला, मेहगांव के वार्ड 14 में अधेड़, वार्ड 2 में युवक, गोहद में अधेड़, महिला, पिपहाड़ा में 22 वर्षीय युवती और किशोर, भगवासा में युवक, बिरखड़ी में युवक, गोहद के वार्ड 15 में 56 वर्षीय अधेड़ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत, प्रोटोकॉल में कराया अंतिम संस्कार
रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुरा मढी में एक युवक की कोरोना संक्रमण के संदेह के चलते मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ उसका अंतिम संस्कार कराया। बताया जा रहा है कि संजू (24) पुत्र पातीराम बघेल निवासी जैतपुरा मढी पांच दिन पहले ही बिलासपुर से लौटकर आया था। उसे सर्दी, खांसी, जुकाम और उल्टी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके चलते वह चुपचाप प्रायवेट डाक्टर्स से दवा भी ले रहा था।
लेकिन जब बुधवार की रात उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे ग्वालियर लेकर दौड़े। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव और रौन अस्पताल से डॉ शिवा राजावत उनके यहां पहुंची और कोविड प्रोटोकॉल के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया। साथ ही उसके परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई है।