दमोह उपचुनाव का मतदान कल: मतदान सामग्री लेने में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क व ग्लब्ज पहन मतदान करेंगे मतदाता, कर्मचारी PPE किट में आएंगे नजर

दमोह उपचुनाव का मतदान कल: मतदान सामग्री लेने में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क व ग्लब्ज पहन मतदान करेंगे मतदाता, कर्मचारी PPE किट में आएंगे नजर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Damoh
  • Voters, Employees Will Be Seen In PPE Kit Wearing Broken Social Distancing, Masks And Gloves To Take Voting Material

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मतदान कराने के लिए सामग्री लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां।

दमोह विधानसभा-55 के उपचुनाव का मतदान 17 अप्रैल को होने वाला है। मतदान के एक दिन पहले मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। शुक्रवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान पार्टियों को सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कर्मचारियों की भीड़ लगी। मतदान की सामग्री लेते समय भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। कर्मचारी भीड़ जमाकर सामग्री लेते हुए नजर आए। हालांकि प्रशासन ने 109 बसें और 50 कारें अधिग्रहित कर पोलिंग पार्टियों को मतदान कराने के लिए सामग्री के साथ मतदान केंद्र रवाना कर दिया है।

मतदान की सामग्री लेते समय कॉलेज परिसर में भीड़ के बीच टूटी सोशल डिस्टेंसिंग।

मतदान की सामग्री लेते समय कॉलेज परिसर में भीड़ के बीच टूटी सोशल डिस्टेंसिंग।

मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियां PPE किट में नजर आएंगी। वहीं केंद्र पर वोट डालने पहुंचने वाले हर मतदाता को मॉस्क व ग्लब्ज दिए जाएंगे। ग्लब्ज पहनकर ही मतदाता EVM का बटन दबाकर अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। यहां बता दें दमोह विधानसभा क्षेत्र में 2.39 लाख मतदाता हैं। इनमें 1.24 लाख पुरुष मतदाता और 1.15 लाख महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

पोलिंग पार्टियों को दी यह सामग्री

कोरोना संक्रमण के बीच मतदान होने पर प्रशासन ने संक्रमण से बचाओ की सामग्री पोलिंग पार्टियों को दी है। मतदान कराने वाले प्रत्येक दल को 4 बड़ी बोतल सैनेटाइजर, 10 PPE किट, फेस कवर, दस्ताने, स्क्रीनिंग मशीन और केंद्र पर दर्ज मतदाताओं की संख्या के अनुसार मॉस्क व ग्लब्ज उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रकार 359 केंद्रों के दलों को कुल 718 लीटर सैनेटाइजर, 3590 PPE किट, 359 स्क्रीनिंग मशीन, 239709 मॉस्क व ग्लब्ज दिए गए हैं।

केंद्र पर ऐसी रहेगी मतदान की प्रक्रिया

17 अप्रैल को होने वाले दमोह विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाओ के लिए कदम उठाए गए हैं। मतदाता केंद्र पर पहुंचेगा तो सबसे पहले उसकी सक्रीनिंग मशीन से जांच की जाएगी। इसके बाद उसे मॉस्क व ग्लब्ज दिए जाएंगे। मॉस्क लगाने और ग्लब्ज पहनने के बाद ही मतदाता EVM पर पहुंचकर अपना वोट डाल सकेगा। वोट डालकर ग्लब्ज केंद्र के बाहर रखे डस्टबिन में डालना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link