दर्दनाक हादसा: आधार कार्ड बनवाकर दादी के साथ घर लौट रही युवती को ट्रक ने कुचला

दर्दनाक हादसा: आधार कार्ड बनवाकर दादी के साथ घर लौट रही युवती को ट्रक ने कुचला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर कोतवाली के सामने बायपास रोड पर दादी के साथ आधार कार्ड बनवा जा रही युवती को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है। घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि अनामिका भदौरिया (19) पुत्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया निवासी महावीर गंज अपनी दादी कांति भदौरिया (55) और छोटी बहन गौरी के साथ आधार कार्ड बनवा कर अपने घर लौट रही थी। वे बायपास रोड पर शहर कोतवाली के सामने से गुजर रही थी। तभी ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 6661 के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए अनामिका में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसी दौरान उनके किराएदार गोलू तोमर और सोनू तोमर आ गए, जिन्होंने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से घायल अनामिका को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर्स ने अनामिका की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही अनामिका की मौत हो गई। इधर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link