- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- In Rewa, Infection Continues To Wreak Havoc Even After Corona Curfew, 30 People Leaving Corona Positive In Every 100 Investigations
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा कलेक्टर सड़क पर जांच करते
- एक साथ शुक्रवार को मिले 315 केस, अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची डेढ़ हजार के ऊपर
रीवा जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी संक्रमण का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन में एक साथ 315 नए पॉजिटिव केस आए है। यहां आरटीपीसीआर के 723 सैंपल में 240 पॉजिटिव व एंटीजन के 285 सैंपल में 75 नए संक्रमित मरीज आएं है। ओवर हाल 1008 सैंपल में 315 केस मिले है। ऐसे में रीवा की पॉजिटिव दर 30 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुका है। मतलब साफ है कि यहां की स्थिति भयावह होती जा रही है।
बता दें कि बीते दिन सतना जिले में रिकॉर्ड 312 संक्रमित मरीज मिले थे। लेकिन 24 घंटे के अंदर रीवा जिले ने रिकार्ड तोड़ते हुए सतना से आगे निकल चुका है। इतनी ज्यादा संख्या में नए केस आने पर चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू का रीवा शहर में ज्यादा असर नहीं है। जिन क्षेत्रों में पुलिस ज्यादा सक्रिय रहती है वहां लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे है। लेकिन जहां जिला प्रशासन की दखलंदाजी नहीं है। उन क्षेत्रों में आम जनता मनमानी कर रही है।
अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि एक अप्रैल की शुरुआत से 16 अप्रैल तक जिले में करीब 1671 केस आ चुके है। ऐसे में ओवर हाल एक्टिव केस 13 सौ से 15 सौ के बीच है। वहीं शुक्रवार को एक साथ 315 केस आना जिले के लिए बुरी खबर है। क्योंकि एक हजार सैंपल में 300 लोगों का पॉजिटिव निकलना मतलब इंदौर, भोपाल से भी ज्यादा यहां की पॉजिटिव दर हो गई है। इसका कारण साफ है, देश प्रदेश के अन्य शहरों में इन दिनों लॉकडाउन की स्थितियां है। ऐसे में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे है। जिनके शत प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव निकल रहे है।
अप्रैल के 16 दिन में आए केस
01 अप्रैल 20
02 अप्रैल 21
03 अप्रैल 29
04 अप्रैल 42
05 अप्रैल 57
06 अप्रैल 60
07 अप्रैल 53
08 अप्रैल 82
09 अप्रैल 83
10 अप्रैल 95
11 अप्रैल 107
12 अप्रैल 166
13 अप्रैल 211
14 अप्रैल 204
15 अप्रैल 126
16 अप्रैल 315
(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)