Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षा विभाग अब फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत वर्षभर गतिविधियां संचालित करेगा। इसके तहत मार्च अप्रैल में दाैड़ अथवा तेज चाल प्रतियाेगिता व मई-जून में याेग, प्रणायाम, मेडिटेशन आदि गतिविधि की जाएंगी। वर्तमान में काेराेना के बढ़ते मामलाें के चलते अभी स्कूल भी बंद है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने यह गतिविधियां घर से संचालित करवाएगा, इसकी बकायदा माॅनिटरिंग भी की जाएगी।
जिले के छह ब्लाॅक में कक्षा पहली से आठवीं तक के 2 हजार 373 स्कूल है, जिनमें एक लाख 17 हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। अप्रैल में स्कूल खुलना थे। लेकिन बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूल नहीं खाेले गए। ऐसे में 8 अप्रैल काे राज्य शिक्षा केंद्र ने फिट इंडिया मूवमेंट के जारी आदेश में सालभर गतिविधियाें का कैलेंडर भी संलग्न किया है।