भोपाल में हजारों गैलन पानी बर्बाद: होशंगाबाद रोड पर नर्मदा पाइप लाइन फूटी; कई फीट ऊंचा फव्वारा उठा तो नजारा देखने लग गई लोगों की भीड़

भोपाल में हजारों गैलन पानी बर्बाद: होशंगाबाद रोड पर नर्मदा पाइप लाइन फूटी; कई फीट ऊंचा फव्वारा उठा तो नजारा देखने लग गई लोगों की भीड़



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Narmada Pipeline Ravaged On Hoshangabad Road; Several Feet High Fountain Came Out, Then Crowds Of People Started

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

भोपाल के होशंगाबाद रोड पर गुरुवार को नर्मदा पाइप लाइन फूट गई। फूटी पाइनलाइन से कई फीट ऊंचा फव्वारा निकल रहा था। जिसे देखने के लिए सड़क से गुजर रहे राहगीर रुक गए, इससे जाम के हालात बने और ट्रैफिक बाधित हुआ। सूचना मिलने के एक घंटे के बाद तक भी निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। जिससे हजारों गैलन सप्लाई का पानी बर्बाद हो गया। इस कारण आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या हो सकती है।

पुरानी हो चुकी हैं कई जगह की लाइन
शहर के कई क्षेत्रों में पाइप लाइन के लीकेज होने से पानी बर्बाद होता है। दरअसल, कई जगह पाइप लाइन पुरानी हो चुकी है तो कुछ जगह खुदाई के कारण पाइप फूट जाती हैं। इससे शहर में आए दिन कहीं न कहीं पानी की बर्बादी होती है। इससे शहवासियों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं…



Source link