मनचले ने सड़क पर किया हंगामा: 10वीं की छात्रा का हाथ पकड़कर बीच बाजार में मनचले ने पूछा “मुझसे शादी करोगी”

मनचले ने सड़क पर किया हंगामा: 10वीं की छात्रा का हाथ पकड़कर बीच बाजार में मनचले ने पूछा “मुझसे शादी करोगी”


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • In The Middle Market, Holding The Hand Of The 10th Student, Manchale Asked, “Will You Marry Me”, For Fear That You Had Also Stopped Going To The Market

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • हजीरा थाना के गदाईपुरा की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

एक मनचले ने बीच बाजार खूब हंगामा मचाया है। भीड़ के बीच में 16 वर्षीय छात्रा का सड़क पर हाथ पकड़ लिया। हाथ पकड़कर मनचले ने सबके सामने पूछा “मुझसे शादी करोगी” छात्रा के मना करने पर हत्या करने और बदनाम करने की धमकी दी। इतना ही नहीं छात्रा को धक्का देकर भाग गया। आरोपी लगातार पीछा करता था डर के चलते छात्रा ने घर से जाना बंद कर दिया था। घटना बुधवार शाम 4 बजे हजीरा बाजार की है। घटना के बारे में गुरुवार को छात्रा ने पिता को बताया। कोरोना कर्फ्यू भी लगा था, लेकिन परिजन गुरुवार रात हजीरा थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी फरार है।

शहर के हजीरा शिवनगर निवासी 16 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) दसवीं की छात्रा है। बुधवार शाम वह अपने भाई को ट्यूशन से लेकर घर आ रही थी। अगले दिन से कोरोना कर्फ्यू लगना था इसलिए बाजार में काफी भीड़ थी। अभी वह सुभाष नगर के पास बाजार में थी तभी बाइक से आए विनित करन राजपूत ने उसका हाथ पकड़ लिया। बाजार में सभी के सामने उसने हाथ पकड़ा तो छात्रा डर गई। इस पर मनचले ने अपने प्यार का इजहार किया और पूछा कि मुझसे शादी करोगी। यह सुनकर छात्रा को गुस्सा आया और उसने मना करते हुए अपना रास्ता नापने के लिए कहा। इस पर आरोपी ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रा को धमकाया कि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी और उसके परिवार की हत्या कर देगा। घटना से छात्रा काफी सहम गई। इस कारण उसने घर जाकर कुछ नहीं बताया, लेकिन गुरुवार को उससे सहा नहीं गया तो उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। घटना का पता चलते परिजन थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पर FIR दर्ज कर ली है, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया है।

6 महीने से कर रहा था पीछा

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आारोपी युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। जब भी वह स्कूल, कोचिंग आती जाती थी वह उसके पीछे-पीछे आता था। पता नहीं उसे कहां से पता चल जाता था कि छात्रा घर से बाहर निकली है। आरोपी के घर से छात्रा ने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। आरोपी सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देता था।

खबरें और भी हैं…



Source link