- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Family Members Created Ruckus In Medical College Due To Death Of Patient, Allegations Of Negligence On Medical College Management
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल कॉलेज में परिजनों का हं
- मरीज की मौत पर परिजन बोले वाह रे सरकार मेडिकल कॉलेज नहीं कत्लखाना बनाया है आपने
- परिजनों का आरोप -भर्ती किए जाने के बाद हालत बिगड़ने पर आईसीयू वार्ड में नहीं किया शिफ्ट
रतलाम मेडिकल कॉलेज में हर दिन हो रही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद परिजनों का संयम भी टूटने लगा है। रतलाम के राजस्व कॉलोनी निवासी रमेश राठोड की मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि सस्पेक्टेड मरीजों के वार्ड में भर्ती किये जाने के बाद उनके मरीज की हालत बिगड़ने के बावजूद उन्हें समय पर आईसीयू वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया। जिससे आज उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने रेमडेसीविर इंजेक्शन मरीजों को लगाने के मामले में भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज को कत्लखाना करार देते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया और मृतक का शव कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचाया गया ।
दरअसल मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से अब परिजनों के हंगामे के दृश्य मेडिकल कॉलेज परिसर में आम होते जा रहे हैं। जहां मरीज की हालत बिगड़ने या मौत होने की स्थिति में परिजन अपना संयम खोते हुए नजर आ रहे हैं। 3 दिन पूर्व ही जिले के प्रभारी बनाए गए मंत्री जगदीश देवड़ा के सामने भी नीमच जिले के परिजनों ने रोते बिलखते हुए अपने मरीज की मौत के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत की थी। बहरहाल मरीज के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे गंभीर आरोपों से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं|