विराट Vs बाबर पर भास्कर पोल: वनडे का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बावजूद पाकिस्तानी कैप्टन को विराट से बेहतर नहीं मानते 85.4% फैंस

विराट Vs बाबर पर भास्कर पोल: वनडे का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बावजूद पाकिस्तानी कैप्टन को विराट से बेहतर नहीं मानते 85.4% फैंस


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Babar Vs Virat 85.4% Of The Fans Believe That The Indian Captain Is A Better Batsman, Babar Has Surpassed Virat In The ODI Rankings.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

ताजा ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। 41 महीने बाद विराट को वनडे में बेस्ट बैट्समैन की गद्दी गंवानी पड़ी है। इसके बाद बहस चल पड़ी कि विराट और बाबर में कौन बेहतर बल्लेबाज हैं। भास्कर ने यही सवाल सोशल मीडिया पर फैंस के बीच रखा। भारतीय फैंस में इस बात को लेकर कोई असमंजस नहीं है कि इन दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज हैं।

सिर्फ 14.6% फैंस बाबर को बेहतर मानते हैं
भास्कर पोल में भाग लेने वाले 85.4% यूजर्स ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी बल्लेबाज से बेहतर बल्लेबाज हैं। सिर्फ 14.6 फीसदी यूजर ने ही बाबर को बेहतर बल्लेबाज बताया।

बाबर भी तेजी बढ़ रहे आगे
भले ही ओवरऑल रिकॉर्ड में विराट कोहली भारी पड़ते हों, लेकिन सच्चाई यही है कि बाबर आजम ने भी हाल-फिलहाल शानदार प्रदर्शन किया है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड विराट कोहली को चुनौती देने लायक है।

​​​​​बाबर ने टी-20 में भी जमा दिया शतक
बाबर आजम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यह टी-20 इंटरनेशनल में बाबर का पहला शतक है। वहीं, विराट कोहली अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कोई शतक नहीं जमा पाए हैं।

यही दो बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट के टॉप-10 में
विराट कोहली और बाबर आजम ही मौजूदा वक्त के दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में मौजूद हैं। बाबर वनडे में नंबर-1, टेस्ट में नंबर-6 और टी-20 में नंबर-3 बल्लेबाज हैं। वहीं, विराट कोहली वनडे में नंबर-2, टेस्ट में नंबर 5 और टी-20 में भी नंबर-5 पर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link