सरकार का आदेश: विधायक निधि अब वेंटिलेटर, PPE किट सहित अन्य उपकरण पर खर्च कर सकेंगे विधायक

सरकार का आदेश: विधायक निधि अब वेंटिलेटर, PPE किट सहित अन्य उपकरण पर खर्च कर सकेंगे विधायक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Government Orders; MLA Funds Will Use On Ventilators, Ppe Kits And Other Equipment

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तफानी दस्तक का असर सरकार के खजाने पर पड़ना शुरु हो गया है। सरकार ने सीमित संसाधनों के चलते अब विधायकों को अपनी निधि से कोरोना से लड़ने के लिए जरुरी उपकरणों के लिए राशि खर्च करने का अधिकार दे दिया है। यानी वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजर विधायक की अनुसंशा पर खरीदे जा सकेंगे। इस संबंध मंे योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि विधायकों को अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग कोरोना के बचाव व इलाज के लिए जरुरी उपकरणों व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने का अधिकार रहेगा। लेकिन यह अनुमति सिर्फ वर्ष 2021-22 के लिए ही दी गई है। खास बात यह है कि विधायक इस मद में केवल एक बार ही राशि का उपायोग कर सकेंगे। बता दें कि हर विधायक को हर साल विधायक निधि में 1 करोड़ 85 लाख रुपए रुपए आंवटित किए जाते हैं। यदि हर विधायक 1-1 करोड़ रुपए भी उपकरण खरीदने में खर्च करता है तो 230 करोड़ रुपए कोरोना से लड़ने में सरकार को आर्थिक रूप से बड़ी मदद होगी।

इन उपकरणों पर खर्च होगी विधायक निधि
इंफ्रारेड थर्मामीटर, पीपीई किट, टेस्टिंग किट, आईसीयू वेंटिलेटर, आइसोलेशन या क्वारेंटाइन वार्ड में उपयोग में आने वाली सामग्री, फेस मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजर और कोविड वार्ड में उपयुक्त होने वाले उन्य उपकरण।

बीजेपी विधायकों ने सीएम के सामने रखी थाी मांग
विगत दिवस मुख्यमंत्री िशवराज सिंह चौहान ने कोरोना के संबंध में विधायकों के साथ वर्चुअली बैठक की थी। जिसमें विधायकों ने मांग रखी थी कि विधायक निधि को स्वेच्छानुदान फंड में कन्वर्ट कर दिया जाए, ताकि कोरोना मरीजों के लिए राशि उपलब्ध कराई जा सके। विधायकों ने यह भी कहा था कि वे करीब 50% राशि इस पर खर्च करने के लिए तैयार हैं। कई विधायकों ने तो आदेश से पहले ही आक्सीजन, सैनिटाइजर, इंजेक्शन, वेंटिलेटर के लिए देना भी शुरू कर दिया था।

कांग्रेस नेताओं की संख्या ज्यादा
अब तक जिन विधायकों ने कोरोना के उपचार के लिए विधायक निधि से राशि दी है, उसमें भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के नेताओं की संख्या ज्यादा है। भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी ने रेमडेसीविर इंजेक्शन और आक्सीजन के लिए 3 जिलों को 30 लाख रुपए दिए हैं। वहीं पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर में अलग-अलग काम के लिए 20 लाख की अनुशंसा की है। इनके साथ ही विधायक पीसी शर्मा ने जेपी अस्पताल के मरीजों के उपचार के लिए 10 लाख रुपए देने का पत्र भेजा है। विधायक विपिन वानखेड़े ने आगर विधानसभा के मरीजों के लिए 5 लाख रुपए, सचिन यादव ने खरगोन व कसरावद अस्पताल के लिए एमएलए निधि से 15 लाख रुपए, विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने 10 लाख रुपए दिए हैं।

संजय शुक्ला ने इंदौर में आक्सीजन पर दिया जोर
मरीजों को राहत और उपचार के लिए इनिशियेटिव लेने के मामले में सबसे अधिक चर्चा विधायक संजय शुक्ला की है। शुक्ला पहले रेमडीसिविर इंजेक्शन ब्लैंक चेक लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे थे। इसके बाद आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत को देखते हुए आक्सीजन सिलेंडर और जनरेटर की व्यवस्था करा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…





Source link