- Hindi News
- Local
- Mp
- For The Entire Five Days Of The Incident, The Police Have Not Yet Handed Over The Copy Of The Suicide Note To The Family
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- परिजन जब भी पूछते कि, जब उसके हाथ बंधे थे, तो उसने फांसी का फंदा बनाकर कैसे पहन लिया इस पर पुलिस का जवाब रहता कि, इसी बात की जांच कर रहे हैं हम लोग
मुरैना। ट्रेफ्रिक सिपाही हरेन्द्र जाट की आत्महत्या का केस पुलिस टाल रही है। हमारे भाई को मरे पूरे पांच दिन बीतने को हैं लेकिन,पुलिस ने अभी तक हमको सुसाइड नोट की कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराई है, जिससे, हमें यह पता लग सके कि सुसाइड नोट में जो राइटिंग है वह मेरे भाई की ही है या अन्य किसी की।
पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए हरेन्द्र जाट के भाई देवेन्द्र जाट ने भास्कर डिजिटल को बताया कि पुलिस उनका बिल्कुल सपोर्ट नहीं कर रही है। बल्कि वह उसके भाई के केस को टाल रही है। उसने बताया कि जब भी वह तथा उसके परिजन मुरैना पुलिस के अधिकारयों से मुरैना आकर सुसाइ़ड नोट की कॅापी लेने की बात करते हैं तो यह कह दिया जाता है कि अभी कोरोना चल रहा है, जिसकी वजह से हम लोगों की ड्यूटी लगी हुई है, इसलिए अभी मत आओ, बाद में आना तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही सुसाइड नोट की कॉपी दिखाएंगे व डिसकस करेंगे।
यह आरोप भी लगाए देवेन्द्र जाट ने पुलिस पर
1-पुलिस मेरे भाई की आत्महत्या का मुख्य सबूत सीसी टीवी कैमरे के फुटेज मान रही है, जिसमें मेरा भाई कुर्सी को उस कमरे में ले जाता दिखाई दे रहा है, जिसमें उसने फांसी लगाई थी लेकिन, कुर्सी आदमी बैठने के लिए भी ले जाता है केवल फांसी लगाने के लिए नहीं ले जाता। उस फुटेज में उसे फांसी लगाते हुए कहां दिखाया गया है? जबकि पुलिस बार-बार यही दोहराए जा रही है कि फुटेज में साफ तौर पर कुर्सी ले जाता दिखाई दे रहा है तथा उसने उसी कुर्सी पर चढ़कर फांसी लगाई है।
2-देवेन्द्र जाट ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करेगा तो वह उस समय इतना तनाव में होगा कि उसकी समझ में नहीं आ रहा होगा कि, वह क्या करे और क्या न करे। उसे क्या इस बात की चिंता होगी कि कोरोना फैला है, तो वह मुंह पर मास्क लगाकर फांसी पर चढ़े जिससे किसी अन्य को कोरोना न लग जाए ? दूसरी बात अगर इतना जागरूक होगा भी तो क्या अपने मुंह में कपड़ा ठूंस कर आत्महत्या करेगा ?
3-देवेन्द्र जाट ने बताया कि आत्महत्या से पहले कोई व्यक्ति अपने हाथ भला क्यों बाधेंगा और अगर मूर्खतावश बांध भी लेता है तो, उसके बाद फांसी का फंदा कैसे बना लेगा और फांसी लगा लेगा ? उसने बताया कि पुलिस से जब हमने यह सवाल किए तो उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं था, केवल हमसे यह कहा जा रहा हैै कि हम इसी बात की तो जांच कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नहीं उठा रहे फोन
इस घटना के संबंध में जब जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे से उनके मोबाइल नंबर 9425470870 पर कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।