- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- 50 Passengers Boarded Luxury Bus Loaded With Corona Virus, 5 Passengers Including Bus Driver Turned Positive After Testing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोविड मोबाइल यूनिट, लोगों का ट�
- गुरुवार को झांसी रोड विक्की फैक्ट्री पर शिवपुरी से आ रही वीडियो कोच बस में तत्काल चेकिंग में हुआ खुलासा
ग्वालियर में हाईवे पर दौड़ते कोरोना वायरस को कोविड मोबाइल यूनिट ने पकड़ा है। गुरुवार को शिवपुरी से आ रह लग्जरी बस को हाईवे पर रोका तो उसमें 50 यात्री सवार थे। बस में सभी का रैपिट एंटीजन टेस्ट किया गया। बस चालक सहित 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन यात्रियों ने कुछ समय के लिए कंडक्टर के न होने पर बस चालक से ही टिकट बनवाया था। किसी को भी कोई बीमारी या सांस लेने में तकलीफ नहीं होने पर सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही इंदौर, भोपाल से आने वाली हर बस की इसी तरह जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्वालियर में इस समय कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना में हर दिन के साथ संक्रमित के नए रिकॉर्ड बन रहे है। चिंता की बात यह है कि बीते सात दिन में 35 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। यही कारण है कि अब स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मोबाइल यूनिट से शहर की सीमाओं पर भी चैकिंग शुरू कर दी है। विशेषकर भोपाल, इंदौर की ओर से आने वाली बसों को तो बिना कोविड जांच के लिए निकलने ही नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि इंदौर, जबलपुर और भोपाल में कोरोना संक्रमण सबसे पहले फैला था। इसलिए झांसी हाइवे और ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर कोविड मोबाइल यूनिट सक्रिय हैं।
रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुआ खुलासा
कोरोना जांच नोडल अधिकारी डॉ.अमित रघुवंशी ने बताया कि शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए गुरुवार को शहर को जोड़ने वाली दूसरे जिलों की सीमाओं पर बनाए गए चैकिंग प्वाइंट पर शहर में एंट्री लेने वाले लोगों की जांच के लिए मोबाइल यूनिट टीम को भेजा गया था।
विक्की फैक्ट्री स्थित चौराहा पर जांच टीम के सदस्य संदीप प्रधान व टीम के अन्य सदस्यों ने शिवपुरी से यात्रियों को लेकर आ रही सवारी बस रोक कर बस में सवार यात्रियों की जांच की। जांच में बस का ड्राइवर जो हजीरा इलाके का रहने वाला है पॉजिटिव निकला है।
बाद में पता लगा कि उससे कई यात्रियों ने टिकट बनवाए थे। तभी बस में सफर कर रहे सभी यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें बस चालक सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। टीम ने तत्काल इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन के साथ ही CMHO को दी। वहीं मिले सभी कोरोना संक्रमितों को लक्षण नहीं मिलने पर उनके घरों में आइसोलेट कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में उनके घर के लिए भेज दिया गया है।
पॉजिटिव आने से बस में मचा हड़कंप
जैसे ही बस में सवार पांच यात्री और चालक के संक्रमित होने का पता लगा बस में हड़कंप मच गया। संक्रमितों के पास बैठे लोगों को पसीना आ गया। कुछ को तो तभी से सिर में दर्द और घबराहट होने लगी। तत्काल डॉक्टर ने उनको दवा देकर स्थिति को संभाला है।
तीन रेल यात्री भी मिले संक्रमित
रेलवे स्टेशन पर झेलम व पंजाब मेल से ग्वालियर पहुंचे तीन यात्री भी कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले है। इनमें से एक रेल यात्री ग्वालियर व दो यात्री दूसरे जिलों के मिले थे जिन्हें संक्रमित मिलने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है।