2022 Honda Civic R और SI वेरिएंट में अनवील्ड हुई, जानें डिजाइन और फीचर्स

2022 Honda Civic R और SI वेरिएंट में अनवील्ड हुई, जानें डिजाइन और फीचर्स


होंडा सिविक का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च.

Honda ने अभी तक इस कार के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है. वहीं कंपनी इस सेडान कार को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. वहीं कंपनी ने साफ किया है कि Civic का R मॉडल हैचबैक होगा और SI मॉडल सेडान होगा.

नई दिल्ली. जापानी ऑटोमेकर होंडा ने अपनी Civic का अपडेट वर्जन ग्लोबली अनवील्ड कर दिया है. कंपनी ने इस कार का प्रोटोटाइप 2020 में पेश किया था. जिसके बाद से इस कार के अनवील्ड होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. वहीं होंडा इस प्रीमियम सेडान कार की बाकी डिटेल्स 28 अप्रैल को सार्वजनिक करेगी. आइए जानते है इस New Honda Civic में क्या कुछ खास होगा. 

2022 Honda Civic के फीचर्स – होंडा की ये सेडान कार अपने प्रोटोटाइप के समान है. कंपनी ने इसमें फॉग लैम्प, लोअर बम्पर के साथ लोअर और अपर ग्रिल दिया हैं. वहीं इस सेडान कार का इंटिरियर मेट ब्लैक ट्रिम का है. इसके साथ ही इस सेडान कार में दो साइड माउंटेन मिरर दिया हैं. इसके साथ ही इस सेडान कार में कंपनी ने फ्रंट पार्किंग सेंसर और सनरूफ जैसे हाईटेक फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी ने कार में फ्रंट सेंसर को अपर ग्रिल में फिट किया है जो आसानी से दिखाई नहीं देता.

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio और XUV500 सहित इन कारों पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें सबकुछ

प्रोटोटाइप से कितनी बदली है ये कार – होंडा ने बीते साल जब Civic का प्रोटोटाइप पेश किया था. तो इसमें ऑल-ब्लैक व्हील्स स्पोर्ट किए थे. लेकिन जब इसको अनवील्ड किया गया है तो इसमें dual-tone set दिए गए हैं. वहीं होंडा ने नई Civic को R और SI वेरिएंट में लॉन्च किया हैं.यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp की सबसे सस्ती बाइक HF 100 लॉन्च की, जानिए फीचर्स और कीमत

कैसा होगा इंटीरियर – होंडा ने अभी तक इस कार के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है. वहीं कंपनी इस सेडान कार को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. वहीं कंपनी ने साफ किया है कि Civic का R मॉडल हैचबैक होगा और SI मॉडल सेडान होगा.









Source link