COVID-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो दिन ज्यादा आइसोलेशन में रहे एनरिक नॉर्खिया

COVID-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो दिन ज्यादा आइसोलेशन में रहे एनरिक नॉर्खिया


दिल्ली कैपिटल्स के पेसर एनरिक नॉर्खिया को कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो दिन ज्यादा आइसोलेशन में रहना पड़ा. (Instagram)

दिल्ली कैपिटल्स के पेसर एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) शुक्रवार को आइसोलेशन से बाहर आए. आईपीएल में कोविड-19 की गलत टेस्ट रिपोर्ट से प्रभावित होने वाले नॉर्खिया दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था.

मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो अतिरिक्त दिनों तक कड़े आइसोलेशन में रहना पड़ा. वह अब शुक्रवार को आइसोलेशन से बाहर आ गए. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को आइसोलेशन के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था, जिससे उनका आइसोलेशन जारी रहा.

इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार नेगेटिव आने के आद उन्हें टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी गई. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. पिछले सीजन की उप-विजेता दिल्ली टीम ने ट्वीट किया, ‘तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार नॉर्खिया अब आइसोलेशन से बाहर हैं. कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के बाद नॉर्खिया जांच में तीन बार निगेटिव रहे और वह अब टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) का हिस्सा हैं. हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है.’

इसे भी देखें, क्रिकेटरों की परफॉर्मेंस हुई खराब तो फैंस ने पत्नी-गर्लफ्रेंड और बेटी का जीना किया मुहाल

फ्रेंचाइजी से जारी वीडियो में नॉर्खिया ने कहा, ‘कमरे (आइसोलेशन) से बाहर होना और नाश्ते के समय सब को देखकर अच्छा लग रहा है. आज अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है. मैदान पर वापसी करना रोमांचक है.’आईपीएल में कोविड-19 के गलत जांच से प्रभावित होने वाले नॉर्खिया दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. नीतीश राणा आइसोलेशन से बाहर आने के बाद केकेआर के लिए पहले मैच में भी खेले और 80 रन की शानदार पारी खेली.









Source link