IPL 2021: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने हार के बावजूद कर लिया अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2021: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने हार के बावजूद कर लिया अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड


IPL 2021: ऋषभ पंत ने फिफ्टी बनाई, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाए. (AFP)

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 51 रन की पारी खेली. हालांकि वह अपनी इस पारी से भी टीम को जीत नहीं दिला पाए

नई दिल्‍ली. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली ने राजस्‍थान को 148 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे सैमसन की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. राजस्‍थान की तरफ से सबसे ज्‍यादा 62 रन डेविड मिलर ने जड़े. जबकि नाबाद 36 रन जड़कर क्रिस मॉरिस ने मैच का पासा पलट दिया.

वहीं दिल्‍ली की बल्‍लेबाजी की बात करें तो कप्‍तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा किसी का बल्‍ला नहीं चल पाया. पंत ने 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली्. वह रन आउट हुए. हालांकि अर्धशतक जड़ने के साथ ही पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत आईपीएल 2018 के बाद से सबसे ज्‍यादा बार 50 या उससे अधिक का स्‍कोर करने वाले भारतीय गैर सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने 2018 के बाद से सबसे ज्‍यादा 11 बार 50 या उससे अधिक का स्‍कोर किया.

राजस्‍थान के खिलाफ पंत का औसत सबसे ज्‍यादा
इस लिस्‍ट में पंत के बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे हैं, जिन्‍होंने 10 बार ऐसा किया. संजू सैमसन और सुरेश रैना दोनों 8- 8 बार ऐसा कर चुके हैं. राजस्‍थान के खिलाफ अक्‍सर ही पंत का बल्‍ला चलता है. अगर आईपीएल में राजस्‍थान के खिलाफ पंत की पारी की बात करें तो उन्‍होंने अभी तक 20, 69, नाबाद 78, नाबाद 53, 5 और 51 रन की पारी खेली है.यह भी पढ़ें : 

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में दिल्ली को दी मात, मिलर के बाद मॉरिस का दिखा दम

IPL 2021: वीरेंद्र सहवाग बोले-पहले मैच में क्रिस मौरिस को पैसा मिला, इज्जत नहीं

वहीं अगर कम से कम 250 रन की बात करें तो राजस्‍थान के खिलाफ पंत का औसत सबसे ज्‍यादा है. पंत का औसत 69 का है. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिसका औसत 60.12 है. 58.42 के औसत के साथ शॉन मार्श तीसरे नंबर पर और 58.33 की औसत के साथ माइक हसी चौथे नंबर हैं.









Source link