- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Coronavirus Tracker Update; Bhopal Indore News | Madhya Pradesh Hospital Bed Condition And COVID Cases District Wise Today News; Gwalior Jabalpur
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- संक्रमण दर 22% पहुंची, यानी हर चौथे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में अब कोराेना के तूफान की दस्तक दे दी है। प्रदेश में 15 अप्रैल को रिकार्ड 11,045 नए केस मिले हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई। जबकि पिछले 24 घंटे में इससे दो गुना ज्यादा (112) मरीजों का भोपाल में ही कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। अस्पतालों में बेड खाली नहीं है। यही कहीं है भी तो फिर ऑक्सीजन की कमी। यदि किसी तरह ऑक्सीजन का इंतजाम हो भी जाए तो आईसीयू में एक भी बेड खाली नहीं है। इसलिए घर पर ही रहिए।

स्वास्थ विभाग के आंकड़े देखें तो कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर 3 गुना से भी ज्यादा तेजी से संक्रमण फैला रही है। पहली लहर में 1 से 15 सितंबर तक 26,139 लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन दूसरी लहर में 1 से 15 अप्रैल के बीच कोरोना ने 84,179 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। यदि मौतों की तुलना करें अब तक 4,425 लाेग जान गंवा चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में हुई 60 मौतें भी शामिल है। पहली लहर में 367 मौते हुईं थी, लेकिन दूसरी लहर में 411 की जान गई।
दो गुना हो गई संक्रमण दर
प्रदेश में संक्रमण दर 22.13% हो गई है। यानी हर चौथे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इस लिहाज से देखे तो कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। जबकि पहली लहर में 15 सितंबर 2020 को संक्रमण दर 11.2% थी। यानी संक्र्रमण दूसरी लहर की रफ्तार दो गुना है। यही वजह है कि सरकार को अब 1 लाख बेड का इंतजाम करना पड़ रहा है, लेकिन केवल बेड उपलब्ध होने से इलाज नहीं होगा, इसके लिए ऑक्सीजन, दवाएं और पैरामेडिकल स्टाफ की बड़ी संख्या में जरुरत पड़ने वाली है।
भोपाल में हालात ज्यादा खराब, 6 गुना बढ़े संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर में भोपाल में हालात ज्यादा खराब है। सरकारी आंकड़ों मंे सिंतबर की तुलना में यहां मौतें कम दर्ज हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार पहली लहर की तुलना में 6 गुना ज्यादा है। सितंबर के 15 दिनों में भोपाल में 2,788 संक्रमित मिले थे, लेकिन अप्रैल माह में अब तक 12,744 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
एक्टिव केस 60 हजार के करीब
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 59,183 हो गए हैं। इसमें से 39, 847 केस पिछले 15 दिनों में मिले हें। जबकि पिछले साल सितंबर के 15 दिनों में 7,286 केस मिले थे। यानी करीब एक्टिव केस भी करीब 6 गुना बढ़ गए है। यही वजह है कि अस्तपालों में बेड नहीं है। सरकार अब कोविड केयर सेंटर के अलावा सरकारी भवनों में इलाज का इंतजाम कर रही है।