MP Corona News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, दिल्‍ली निवास में हुए क्‍वारंटीन

MP Corona News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, दिल्‍ली निवास में हुए क्‍वारंटीन


दिग्विजय सिंह ने शाहपुर में आयोजित ‘खाट पंचायत’ को संबोधित किया. (फाइल फोटो)

MP Corona Update: दमोह उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालने वाले कई अन्‍य नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय टंडन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

भोपाल. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता, राज्‍यसभा सदस्‍य और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वरिष्‍ठ नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आई है. मैं फिलहाल अपने दिल्‍ली निवास पर क्‍वारंटीन हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आईसोलेशन (Isolation) में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.’

दिग्विजय सिंह ने दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार में भी हिस्‍सा लिया था. उनके अलावा चुनाव प्रचार में जुटे कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय टंडन और कांग्रेस के दमोह जिला अध्‍यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जतारा विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अपाचे, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव समेत कई अन्‍य नेता भी पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी नेताओं ने दमोह उपचुनाव में प्रचार की कमान संभाली थी.









Source link