Petrol Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमत में आज क्या हुआ बदलाव, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Petrol Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमत में आज क्या हुआ बदलाव, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट


पेट्रोल-डीज़ल के दाम

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Today) से आम आदमी को फिलहाल राहत है. यहां चेक करें आज आपके शहर में किस रेट में बिक रहा है पेट्रोल डीजल.

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Today) से आम आदमी को फिलहाल राहत है. सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने आज पेट्रोल डीजल (Petrol Price) के दाम कोई फेरबदल नहीं किया है. बता दें कि कल 15 दिन दोनों के बाद दोनो ईंधन के दाम में कटौती की गई थी. इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.40 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 80.73 रुपये लीटर पर आ गया. जानकारों की मानें तो आने वाले समय में पेट्रोल सस्ता हो सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह अंतर्राष्ट्रीय स्तर में कच्चा तेल सस्ता होना है.

पेट्रोल-डीजल का भाव चार महानगरों में
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 80.73 रुपये है. मुम्बई में लीटर पेट्रोल का दाम 96.83 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 90.62 रुपये हो गया है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 83.61 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 92.43 रुपये जबकि डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर पर है.

वहीं, नोएडा में पेट्रोल 88.79 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 81.19 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. बैंगलूरु में पेट्रोल 93.43 रुपये और डीजल 85.60 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 92.74 रुपये और डीजल 85.97 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 88.72 रुपये और डीजल 81.13 रुपये प्रति लीटर है.ये भी पढ़ें: Post Office की इन बेस्ट स्कीमों में लगाएं पैसा, अच्छी आमदनी के साथ रिस्क फ्री होगा इन्वेस्टमेंट 

इसलिए सस्ता हो रहा पेट्रोल डीजल
घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 15 दिन के कच्चे तेल के औसत दाम के आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें तय करती हैं. इन तेल कंपनियों को इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार चढ़ाव को भी ध्यान में रखना होता है. जानकारों की मानें तो आने वाले समय में पेट्रोल सस्ता हो सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह अंतर्राष्ट्रीय स्तर में कच्चा तेल सस्ता होना है. इधर भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान (Iran) से क्रूड ऑयल आयात (Crude Import) करने की तैयारी शुरू कर दी है. ईरान से तेल आते ही भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम नरम होने लगेंगे.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन से थम सकती है इकॉनमी की रफ्तार, सरकार कर सकती है नए राहत पैकेज की घोषणा

आप ऐसे पता कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल डीज़ल के नए रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.









Source link