Video: MP अजब है! बकरे को भी मिली बेवजह घूमने की सजा, पुलिस ने किया ऐसा सुलूक, आपको नहीं होगा यकीन

Video: MP अजब है! बकरे को भी मिली बेवजह घूमने की सजा, पुलिस ने किया ऐसा सुलूक, आपको नहीं होगा यकीन


MP अजब है! देवास में अजीबो-गरीब वाक्या हुआ. पुलिस ने यहां एक बकरे को भी कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन की सजा दी. बकरे और उसके मालिक को पुलिस की गाड़ी में एक घंटे तक बैठाए रखा.

MP अजब है! देवास में अजीबो-गरीब वाक्या हुआ. पुलिस ने यहां एक बकरे को भी कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन की सजा दी. बकरे और उसके मालिक को पुलिस की गाड़ी में एक घंटे तक बैठाए रखा.


  • Last Updated:
    April 16, 2021, 2:04 PM IST

देवास. MP अजब है! जी हां, देवास में शुक्रवार को वाकई अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. यहां कोरोना कर्फ्यू के बीच बेवजह घूमते एक बकरे को भी पुलिस ने सजा दी. पुलिस ने पूरे एक घंटे उसे अपनी गाड़ी में खड़ा रखा.

मामला संयाजी गेट का है. दरअसल, यहां बकरे का मालिक उसे लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इस बीच पुलिस ने उसे देख लिया और रोको-टोको अभियान के तहत उससे पूछताछ की. युवक पुलिस को कोई सही जवाब नहीं दे सका. इस वजह से पुलिस ने आदमी और बकरे को पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया. एक घंटे तक बैठाए रखने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया.

Youtube Video

MP में कोरोना वायरस के 10166 नए मामलेमध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19  संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हो गई तथा 10,166 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग  के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ बृहस्पतिवार को प्रदेश में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4365 हो गई है.’’ उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 10,166 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,73,518 तक पहुंच गयी.

55,694 मरीजों का चल रहा इलाज

प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3970 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 55,694 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के 1693 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1637, ग्वालियर में 595, जबलपुर में 653 एवं उज्जैन में 267 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 3,73,518 संक्रमितों में से अब तक 3,13,459 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.









Source link