- Hindi News
- National
- Two Children Absconded From The Child Care Home; Collector Said Action Will Be Taken Against Those Who Are Negligent
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन के मालनवास क्षेत्र के बाल संप्रेक्षण गृह से दो बच्चे भागने से हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। आनन-फानन में आसपास के इलाके सहित बस स्टैंड रेलवे स्टैंड आदि जगह पर छानबीन की गई। शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चला। इस घटना को लेकर उज्जैन कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच के आदेश कर कार्यवाही की बात की है। वहीं जल्द से जल्द दोनों बच्चों को फिर से बाल संप्रेक्षण गृह भेजने की बात कही है।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की दोनों बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह की दीवार कूदकर फरार हुए है। ऐसे में बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों की गलती है जो भी दोषी इसमें पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। दोनों फरार बच्चे में से एक देवास का तो दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। दोनों बच्चों के परिवार वालों को सूचना कर दी गई है और बच्चो को खोजने के लिए टीम लगाई गई है।
बताया जाता है कि बाल संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका मधुमती कभी-कभी ही बाल संप्रेक्षण गृह में आती है। जिस समय बच्चे फरार हुए उस वक़्त भी वो अपने घर ही थी। अब बच्चे किसकी लापरवाही से फरार हुए है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। कोरोना महामारी के बीच बच्चे कहीं संक्रमित नहीं हो जाए यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है।