- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus; Collector Manish Singh Meeting With Hospitals Drivers, Who Took Covid Victims Dead Body
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर ने बैठक कर रेट पिक्स कर दिए, इससे ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई।
अस्पतालों द्वारा मरीजों से की जा रही वसूली पर लगाम लगाने के लिए की गई बैठक के अगले ही दिन शनिवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने शव लेकर जाने वाले वाहन चालकों के साथ बैठक की। ऐसी शिकायत मिल रही थी कि बॉडी को लेकर जाने के लिए वाहन चालक मनमाने रुपए वसूल रहे हैं। कई तो 3 हजार रुपए तक ले रहे हैं। इसके बाद कलेक्टर ने इन पर नकेल कसते हुए कोविड और नॉन कोविड शव को इंदौर लोकल में ले जाने के रेट तय कर दिए। अब इंदौर शहर में बॉडी लेकर जाने के लिए सिर्फ 400 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कोविड बॉडी को पैक करने और शिफ्ट करने के 200 रुपए अलग से देने होंगे। यदि इससे ज्यादा किसी ने राशि वसूली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शव वाहनों को लेकर मनमाने रेट वसूलने का मामला सामने आया था। उसे लेकर सभी के मन में पीड़ा थी। यदि कोई पुराना संगठन रहता है और उसमें काफी पहले से लोग जमे रहते हैं, तो वास्तविकतौर पर एक गिरोह टाइप का काम करने लगता है। कुछ लोग ऐसे वक्त का नाजायज फायदा उठाते हैं। एमवाय के अधीक्षक से बात करके शव वाहन वालों की बैठक ली है। उन्हीं से हमने पूछा कि आप लोग शव लाने- ले जाने का क्या चार्ज करते हैं।
उनसे बात करने के बाद कोविड और नाॅन कोविड बॉडी को लाने- ले जाने का चार्ज अब 400 रुपए रहेगा। यह रेट फिक्स है। यदि कोविड बॉडी है तो उसकी पैकिंग, उठाने और शिफ्टिंग के लिए अलग से 200 रुपए देने होंगे। यह व्यवस्था ट्रांसपोर्ट वाले ही करेंगे। शहर के अलावा जिले के लिए भी रेट फिक्स कर दिए गए हैं। यदि ये शहर के बाहर बॉडी लेकर जा हैं तो किलोमीटर के हिसाब से रुपए देने होंगे।