कुंभ से लौटने वाले बने टेंशन: शाही स्नान के लिए गए हजारों श्रद्धालु अब लौट रहे घर, सरकार ने कहा- लौटकर दें प्रशासन को सूचना, घर पर क्वारैंटाइन भी रहें

कुंभ से लौटने वाले बने टेंशन: शाही स्नान के लिए गए हजारों श्रद्धालु अब लौट रहे घर, सरकार ने कहा- लौटकर दें प्रशासन को सूचना, घर पर क्वारैंटाइन भी रहें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Thousands Of Devotees Who Have Gone For The Royal Bath In Kumbh Are Returning Home, Do Not Become The Cause Of Corona Explosion

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शासन ने हर जिले में कुंभ से लौटने वालों पर निगरानी रखने और उनकी सूचना देने के निर्देश किए जारी

कोरोना से जूझ रहे ग्वालियर के प्रशासन और पुलिस के सामने अब कुंभ से लौटने वाले बड़ी टेंशन बन गए हैं। यहां से हजारों की संख्या में लोग शाही स्नान के लिए हरिद्वार गए थे, जिनका लौटना जारी है। हरिद्वार में कोरोना वायरस ने कई संत और श्रद्धालुओं को चपेट में लिया है। ऐसे में हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले कहीं शहर के हालात को और ज्यादा खराब न कर दें। शनिवार को राज्य शासन ने भी समस्त कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि कुंभ से लौटने वालों की निगरानी रखी जाए। साथ ही अपील की है कि लोग लौटते ही संबंधित कलेक्टर कार्यालय में सूचना दें।

अभी हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है। देश से श्रद्धालुओं का जमघट लगा है। यूपी में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। हरिद्वार में भी संक्रमण तेजी से फैला है। हाल में वहां कई बाबा, संत व श्रद्धालु संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिस कारण वहां भी कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी है। अभी 12 अप्रैल को शाही स्नान होने के कारण प्रदेश से भी लाखों की तादाद में लोग कुंभ में स्नान करने गए थे। ग्वालियर से भी हजारों की संख्या में लोग गए थे। क्योंकि 12 अप्रैल के आसपास ट्रेनों में जगह तक नहीं थी।

इसके अलावा बस, निजी वाहनों से ज्यादा संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचे हैं। अब वहां डुबकी लगाकर लौटने वालों की कोई गिनती नहीं है। कितने लोग आ चुके हैं। लगातार लोगों का आना जारी है। यह कुंभ से लौटने वाले कहीं संक्रमण को बढ़ावा देने का जरिया न बन जाए इसकी चिंता राज्य शासन को भी है। इसीलिए शनिवार को सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह कुंभ से लौटने वालों पर निगरानी रखें।

शहर के नाकों पर होगी पूछताछ

निर्देश मिलने के बाद अब शहर के सभी नाकों, स्टेशन व बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों से विशेष पूछताछ होगी। जो हरिद्वार कुंभ से लौटकर आए हैं उनका कोरोना टेस्ट होगा। जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी उनको निगरानी में रखा जाएगा।

सूचना देने टोल फ्री नंबर जारी होगा

जल्द ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी होगा। जिस पर हरिद्वार से लौटने वाले अपने आने की जानकारी देंगे। यह हर लौटने वाले के लिए अनिवार्य है। इसके साथ ही शहर के आम लोग भी इस पर अपने आसपास कुंभ से लौटने वालों की सूचना दे सकते हैं। जिससे उन पर निगरानी रखी जा सके।

खबरें और भी हैं…



Source link