कोरोना का कहर: हे भगवान ! एक साथ 12 मौतें, खत्म हो ये कोरोना: अब तक गईं 99 जान

कोरोना का कहर: हे भगवान ! एक साथ 12 मौतें, खत्म हो ये कोरोना: अब तक गईं 99 जान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदा किनारे रात तक जली चिताएं।

कोरोना से शुक्रवार शाम तक पूरे जिले में 12 लोगों की मौत हुई। जिला अस्पताल में 5, नर्मदा अस्पताल में एक युवक और इटारसी में 1 कोरोना पॉजिटिव और कोरोना के लक्षण वाले 5 लोगों की मौत हुई। हर दिन मौत हो रही हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग आंकड़े छिपा रहा है। मेडिकल बुलेटिन में शुक्रवार को भी कोरोना से 64 लोगाें की ही मौत दिखाई जा रही है।

जबकि सूत्रों की मानें तो कोरोना से मौत का आंकड़ा 99 हो गया है। एक अप्रैल से 14 अप्रैल तक 23 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई। 12 लोगों की मौत शुक्रवार तक हुई। जिला अस्पताल में प्रमाेद पटेल, मधु जैन, आरडी गाैतम, प्रेमनारायण, राधा बाई की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। वहीं नर्मदा अपना अस्पताल में गाडरवाड़ा निवासी प्रदीप जायसवाल (50) की माैत हुई है।
171 नए संक्रमित मिले
इसके अलावा शुक्रवार काे 171 लाेग पाॅजिटिव आए हैं। इनमें होशंगाबाद में 25, इटारसी में 83, सिवनीमालवा में 3, सोहागपुर में 6 पिपरिया में 19, बनखेड़ी में 8, डोलरिया में 7, केसला में 9 और बाबई में11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अभी भी 850 एक्टिव केस हैं।

नर्मदा किनारे रात तक जली चिताएं

इनकी मौत कोरोना से
इटारसी पंजाबी मोहल्ले के सतनाम सिंह (71) जुनेजा पिता मुल्क राज जुनेजा की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मृत्यु हुई। प्रमाेद पटेल (बनखेड़ी), मधु जैन, अारडी गाैतम, प्रेमनारायण, राधाबाई और गाडरवाड़ा निवासी प्रदीप जायसवाल (50) की मौत कोरोना से हुई।

इनमें कोरोना के लक्षण
मोहनलाल पिता छोटेलाल प्रजापति (50) वर्मा कॉलोनी इटारसी, बृजमोहन पिता लख्मीचंद सोनी वर्मा कॉलोनी, आभा पति रत्नाकर कदम (58) वार्ड 19 और शेषराव पटेल पिता महेश पटेल (40) पथरौटा और भगवतीबाई पति बाबूलाल यादव (48) मालवीयगंज इटारसी।

इटारसी के खेड़ा शांतिधाम में हुए 14 अंतिम संस्कार

इटारसी के खेड़ा शांतिधाम में शुक्रवार 16 अप्रैल को रात 8 बजे तक 14 अंतिम संस्कार हुए। सुबह से एक के बाद एक शवयात्राएं आती रहीं। इनमें एक शवयात्रा कोरोना पॉजिटिव मरीज की थी और 5 शव कोरोना से संदिग्ध मौत के थे। एक युवक ने आत्महत्या की। बाकी 7 मरीजों की सामान्य मौत बताई गई। एक अप्रैल से शुक्रवार शाम तक 80 अंत्येष्टियां शांतिधाम में हो चुकी हैं। मौत इससे ज्यादा लोगों की हुई है क्योंकि इटारसी के कई मृतकों का अंतिम संस्कार होशंगाबाद, भोपाल और इंदौर तक में हो रहा है।

इटारसी में इन 7 लोगों की सामान्य मौत बताई

देवीलाल पिता स्व. नर्मदा प्रसाद सकोरिया बालाजी मंदिर के पास इटारसी, जयंती पति दुष्यंत प्रजापति (37) पीपल मोहल्ला इटारसी, शशिबाई पति रवि प्रसाद मेहरा (40) नरेंद्र नगर इटारसी, रामकिशोर पिता बच्चा कैथवास (95) राठी कॉलोनी 12 बंगला इटारसी, प्रकाशसिंह पिता शेर सिंह सेंगर (68) नाला मोहल्ला इटारसी, आनंद पिता स्व. नंदलाल पटेल (70), पटेल मोहल्ला पुरानी इटारसी, रामबाई पति स्व. अशोक कुमार मेहतो (64) पुरानी इटारसी। इसके अलावा मालवीयगंज में आशीष (30) पिता गयाप्रसाद की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हो गई। इस युवक का अंतिम संस्कार का खर्च हरिओम संस्था और शांतिधाम समिति ने मिलकर उठाया।

खबरें और भी हैं…



Source link