गुना के कोविड अस्पतालों की सूची: अपने जिले के सरकारी और प्राइवेट कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं, एक कॉल से पता कर सकते हैं लोग

गुना के कोविड अस्पतालों की सूची: अपने जिले के सरकारी और प्राइवेट कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं, एक कॉल से पता कर सकते हैं लोग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में कोविड पेशेंट्स को बिस्तरों के लिए भटकना पड़ रहा है। आईसीयू, ऑक्सीजन बेड का संकट है। सरकार ने गुना में बेड की जानकारी के लिए नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर मरीज फोन करके जानकारी ले सकते हैं। आशीर्वाद हॉस्पिटल 9425131021 बालाजी हॉस्पिटल 9685521155 जिला चिकित्सालय गुना 9630195174 राम हाईटेक 9425131419 सचिन हॉस्पिटल 9669016758 साडा कॉलोनी अस्पताल 9179957216 सहयोग हॉस्पिटल 9827016287 संजीवनी हॉस्पिटल 9977451515

यहां पर भी ले सकते हैं मदद

यदि प्राइवेट या सरकारी अस्पताल से आपको जानकारी या रिस्पोंस नहीं मिल रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 104 और 1075 पर मदद ले सकते हैं। आप यहां से पता कर सकते हैं कि आपके किस नजदीकी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड खाली हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link