जबलपुर में 540 बेड के 4 अस्थाई कोविड केयर सेंटर: एक में बेड बिछाया, दूसरे में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं, इंतजाम में लग जाएंगे हफ्ते

जबलपुर में 540 बेड के 4 अस्थाई कोविड केयर सेंटर: एक में बेड बिछाया, दूसरे में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं, इंतजाम में लग जाएंगे हफ्ते


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंधु भवन में बेड लगाए जा रहे हैं।

  • सिंधु भवन, अग्रवाल और गुजराती मंडपम में बुक हो चुकी थी शादी, अब संचालक आखिरी समय में कर रहे मना

शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बेड की मारामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 540 बेड के चार अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है। इसमें तीन सिंधु भवन ओमती में 80, गुजराती मंडपम में 140 बेड महिलाओं के लिए, देवजी नेत्रालय जोतपुर तिलवारा के पास 200 बेड का और अग्रवाल मंडपम में 100 बेड पुरुषाें के लिए आरक्षित रहेगा। हालांकि देवजी नेत्रालय को छोड़कर अन्य अस्पतालों में अभी बेड सहित अन्य दूसरे इंतजाम करने में चार से पांच दिन लग जाएंगे।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने चारों अस्थाई कोविड केयर सेंटर को प्राथमिक उपचार के लिए तैयार करने की बात कही है। इसमें प्रारंभिक लक्षण वाले या इलाज के बाद लगभग ठीक हो चुके मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। इस प्रयास से गंभीर इलाज के लिए मरीजों को अधिक बेड उपलब्ध हो पाएगा। चारों ही अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप बिछाने से लेकर अन्य सुविधाएं बढ़ाने का काम होना है।

सिंधु भवन में 80 बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।

सिंधु भवन में 80 बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।

देवजी नेत्रालय में ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम होना है
तिलवारा जोतपुर स्थित देवजी नेत्रालय में बेड की व्यवस्था हो गई है। सिर्फ वहां ऑक्सीजन पाइप बिछाने सहित अन्य जरूरी उपकरण लगाने का काम बचा है। मंगलवार तक सारा इंतजाम हो जाएगा। वहीं ओमती स्थित सिंधु भवन में 80 बेड बिछाया जा चुका है। ऑक्सीजन पाइप सहित अन्य सुविधाएं यहां उपलब्ध होने में चार से पांच दिन लगेंगे। गुजराती मंडपम में तो अभी तक बेड भी नहीं उपलब्ध हो पाया है। शनिवार को रांझी एसडीएम दिव्या अवस्थी पहुंची तो वहां कोई इंतजाम नहीं मिला। यहां 140 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित किया जा रहा है। इसी तरह अग्रवाल मंडपम में भी अभी तक एक भी बेड की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

गुजराती मंडपम में अभी कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध हो पाई है।

गुजराती मंडपम में अभी कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध हो पाई है।

कोविड केयर सेंटर बना नहीं, मरीजों को भर्ती कराने लोग पहुंचने लगे
शहर में बेड को लेकर किस तरह का आलम है। इसकी बानगी शनिवार को दिखा। कोविड केयर सेंटर अभी तैयार नहीं हुआ और लोग भर्ती कराने के लिए पता करने पहुंचने लगे। गुजराती मंडपम में आठ लोग पता लगाने पहुंच गए थे। वहीं सिंधु भवन में भी कई लोग पता करने पहुंच गए थे। लोगों को लगा कि अस्थाई अस्पताल चालू हो चुका है।
शादियों की हुई थी बुकिंग, कलेक्ट्रेट से अनुमति तक ले ली थी
गुजराती मंडपम में 25 को शादी की बुकिंग थी। मैनेजर विजय ने बताया कि जून तक 18 शादियाें की बुकिंग थी। अब कोविड केयर सेंटर बन रहा है तो सभी बुकिंग निरस्त करनी पड़ेगी। हमारी ओर से सभी को सूचित किया जा रहा है। प्रशासन को भी इससे अवगत कराया गया है। सबसे मुश्किल 25 को होने वाली शादी को लेकर है। बुकिंगकर्ता ने कार्ड तक छपवा लिया है। उसने कलेक्टर से शादी की अनुमति भी दो दिन पहले ले ली थी। इसी तरह की बुकिंग अग्रवाल पंडपम और सिंधु भवन में भी है। अब तीनों स्थानों पर होने वाली शादी प्रशासन कहीं और शिफ्ट कराने का आश्वासन दे रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link