इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में बड़ा हादसा टल गया. (सांकेतिक तस्वीर)
accident on Indore airport: Air India flight जैसे ही रन-वे पर आई, धुआं निकलने लगा. फायर अलार्म बजते ही पैसेंजर्स घबरा गए. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तुरंत रन-वे पर भेजा गया.
घटना शुक्रवार शुक्रवार सुबह की है. धुआं निकलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत रनवे पर पहुंचीं. विमान में उस वक्त 43 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे. किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने भी तकनीकी खराबी होने की ही बात कही.
इंडिगो-विस्तारा की फ्लाइट से रवाना हुए पैसेंजर्स
बता दें, ये घटना एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI 635 शुक्रवार सुबह 8.54 पर हुई. विमान जैसे ही उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंचा, उसके इंजन से धुआं उठाना शुरू हो गया. इसके बाद प्लेन को एप्रिन में वापस लाया गया और यात्रियों को नीचे उतारा गया. इसके कुछ देर बाद सभी यात्रियों को इंडिगो (Indigo Flight) और विस्तारा (Vistara Flight) की फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया. वहीं, विमान की तकनीकि खराबी सुधारने के बाद उसे बिना किसी पैसेंजर 3.28 बजे दिल्ली रवाना किया गया.