सांकेतिक फाेटाे
लाे बजट में हैचबैक डीजल काराें में टाटा, फाेर्ड, हुंडई की हैचबैक कारें शामिल है जाे न सिर्फ दिखने में शानदार है बल्कि पावर पिक अप के अलावा बेहतर माइलेज देती है और मेंटेनेंस में ज्यादा खर्च भी नहीं आता.
नई दिल्ली. डीजल (Diesel) की कीमतें भले ही पेट्राेल की तर्ज पर ही बढ़ रही हाे लेकिन डीजल काराें (Diesel Cars) के दीवाने कम नहीं है. परफॉमेंस की वजह से डीजल काराें की डिमांड हमेशा ही रहती है. आज हम भी बात करते हैं लाे बजट में उन हैचबैक काराें की, जाे डीजल में भी आती है और जिनका एवरेज भी 25kmpl तक हाेता है. इनमें टाटा, फाेर्ड, हुंडई की हैचबैक कारें शामिल है जाे न सिर्फ दिखने में शानदार है बल्कि पावर पिक अप के अलावा बेहतर माइलेज और मेंटेनेंस में ज्यादा खर्च भी नहीं आता.
1 – Tata Altroz
एवरेज – 25.11 kmpl
भारत की विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी टाटा की Altroz कार हैचबैक सेगमेंट में सबसे विश्वसीन कारों में से एक है. इस कार में टाटा ने 1.5 लीटर का Revotorg इंजन दिया है. वहीं ये कार 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर आधारित है. Tata Altroz के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये है वहीं इसका टॉप मॉडल 9 लाख 9 हजार रुपये का है.
ये भी पढ़ें – Business Tycoon कुमार मंगलम बिड़ला ने खरीदी 9 करोड़ रुपये की ये लग्जरी कार, जानें सबकुछ
2 – Ford Figo
एवरेज – 25.5
फाेर्ड की फिगाे की बात करें ताे यह tdci डीजल इंजन के साथ आती है जाे कि 1499 सीसी की है. जिसकी अधिकतम पावर 98.96bhp@3750 rpm व अधिकतम टॉर्क 215nm@1750-2500rpm है. इसमें चार सिलेंडर है जिसकी कीमत 5.82 लाख से शुरू हाेकर 8.37. 5 लाख तक जाती है. यह पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका बेस मॉडल एम्बिएंट और टॉप वेरिएंट टाइटेनियम ब्लू है.
3 – Hyundai i20 –
एवरेज – 25.11 kmpl
हैचबैक कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई की third-generation i20 सबसे बेहतरीन कार है. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया है जो 100bph की पावर जनरेट कर है. वहीं इसमें आपकी 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. वहीं इस कार के माइलेज की बात करें तो आपको 25.2Kmpl का माइलेज मिलेगा. हुंडई आई20 की बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख 20 हजार रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख 60 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें – कल 14 घंटे नहीं काम नहीं करेगा RTGS, आज इतने बजे तक निपटा ले ट्रांजेक्शन के काम
4 – Hyundai Grand i10 Nios-
एवरेज – 24.95 kmpl
हुंडई Grand i10 Nios में कंपनी ने 1.2लीटर का U2 CRDi इंजन दिया है. जो इस सेगमेंट में सबसे छोटा डीजल इंजन है. ये इंजन 75bph की पावर जनरेट करता है और इस कार में आपको 5स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 7 लाख 60 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 8 लाख 35 हजार रुपये का है.