- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Two Patients Were Found Positive As Soon As The Kovid Test Started In Alampur, Bhind, Then Negligent, Lab Technician Kept Taking Samples From Patients Without PPE Kit.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आलमपुर के प्रा स्वा केंद्र पर कोविड के सेम्पल बिना पीपीई किट के लेते हुए लैब टेक्नीशियन।
- पॉजिटिव मरीज सूचना लगते ही पुलिस से लेकर प्रशासनिक अफसर पहुंचे हॉस्पिटल
भिंड जिले के आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते दिनों से बंद कोविड जांच शनिवार को फिर शुरू हुई। हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच कराने आए मरीजों में पहले दो मरीज पॉजिटिव निकले। दोपहर तक एक दर्जन मरीजों की जांच की जा चुकी। पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर स्थानीय प्रशासनिक अफसरों और पुलिस को पता लगी तो हड़कंप मच गई। वे, मरीजों की जानकारी लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे।
बीते दिनों से आलमपुर नगर के लोग कोराेना टेस्ट नहीं हो पा रहा था। यहां मरीज को फीवर आने पर कोरोना संक्रमित समझते थे और स्वयं होम आइसोलेशन में रह रहे थे। यह मरीज बिना जांच पड़ताल के सीधे ही दवा लेकर बीमारी से लड़ रहे थे। दैनिक भास्कर की पहल पर शनिवार को लैब टेक्नीशियन करन सिंह वापस हॉस्पिटल आए तो कोविड जांच कराने वाले मरीजों की कतार लग गई। यहां सबसे पहले दो मरीज RAT जांच में पॉजिटिव मिले। इसके बाद दाेपहर तक एक दर्जन मरीजों ने जांच हुई।
पॉजिटिव मरीजों जांच में आने के बाद भी फेस सीट लगाई ना ही पहनी PPE किट
इस दौरान सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली जब लैब टेक्नीशियन ने पहले दो मरीजों की जांच की और वे पाॅजिटिव आए। इसके बाद अन्य मरीजों की नाक में स्लाइड डालकर जांच करता रहा। लैब टेक्नीशियन ने PPE किट नहीं पहनी और ना ही फेस सीट लगाकर स्वयं को सुरक्षित किया। ऐसे में लैब टेक्नीशियन व अन्य मरीजों तक संक्रमण स्थानांतरण होने का खतरा बना रहा। जब इस संबंध में लैब टेक्नीशियन से चर्चा की ताे उसने अपनी सफाई में कहा-
“PPE किट आधा घंटे तक ही पहन सकते है। इसके बाद नहीं पहनी जा सकती है। यहां मरीज आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इसलिए PPE किट का उपयोग नहीं है।”
दैनिक भास्कर की खबर के बाद जांच हुई शुरू
बीते रोज शुक्रवार को मरीज कैलाश नारायण तिवारी और उनकी पत्नी कोविड जांच कराने के लिए दो दिन से चक्कर काट रही थे। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। यह खबर प्रकाशित होने के बाद लैब टेक्नीशियन को भेजा गया और शनिवार को जांच शुरू हुई। इस जांच में बुजुर्ग दंपति की नेगेटिव रिपोर्ट आई।

मरीज पॉजिटिव आने के बाद सैनिटाइजर करते नपा कर्मी।
पॉजिटिव मरीज मिलते ही प्रशासन एक्टिव हुआ
मरीजों की जांच के बाद दो युवक पॉजिटिव निकलते ही यह सूचना पर आलमपुर पुलिस थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक कमलकांत दुबे ने अस्पताल आए और पाॅजिटिव मरीजों की जानकारी ली। इसके बाद नगर पंचायत परिषद के प्रभारी सीएमओ शिव शंकर जाटव, अन्य कर्मचारी सियाशरण सविता ने पॉजिटिव निकलने वाले मरीजों मोहल्लों में पहुंचकर सैनिटाइजर कराया।
मैं अवकाश पर था, जल्द व्यवस्था सुधरेगी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमपुर में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डाॅ ओ पी जाटव का कहना है कि –
“मैं दो माह के अवकाश के बाद आज ही वापस आया हूं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो भी कमियां है, उनको जल्द दुरूस्त कर लिया जाएगा। आज जांच के बाद दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लैब टेक्नीशियन की कमी के कारण प्रतिदिन सैम्पलिंग नहीं हो पाती है।”