नए आदेश: ओपन बुक प्रणाली से चल रहीं परीक्षाएं निरस्त, अब रिवीजन टेस्ट में बेस्ट फाइव से बनेगा नवमीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट

नए आदेश: ओपन बुक प्रणाली से चल रहीं परीक्षाएं निरस्त, अब रिवीजन टेस्ट में बेस्ट फाइव से बनेगा नवमीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Exams Running With Open Book System Canceled, Now The Results Of The Ninth And Eleventh Students Will Be Made From The Best Five In The Revision Test

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्कूलाें में शिक्षक पाॅजिटिव, निभाैरा स्कूल के प्राचार्य का निधन, 12 दिन में रिजल्ट जारी करना हाेगा कठिन

ओपन बुक प्रणाली से चल रही नवमीं, ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा और दसवीं, बारहवीं की प्री बाेर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार देर शाम परीक्षा निरस्त करने के आदेश जारी किए। स्कूलाें में प्राचार्य और शिक्षक संक्रमित हैं। शुक्रवार काे निभाैरा स्कूल के प्राचार्य की मृत्यु भी काेराेना से हुई। काेराेना के कारण स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है।

इधर, डीईओ, जिला परियाेजना कार्यालय में भी कर्मचारी काेराेना से संक्रमित हाे रहे हैं। ऐसे में स्कूलाें में शैक्षणिक गतिविधियाें के संचालन, परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने और मूल्यांकन के बाद रिजल्ट जारी करने में हाेने वाली समस्याओं काे देखते हुए परीक्षा निरस्त कर दी है। अब नवमीं और ग्यारहवीं का रिजल्ट शुरुआत में हुए रिवीजन टेस्ट में बेस्ट फाइव से बनेगा। बाेर्ड परीक्षाओं काे लेकर काेई निर्देश मप्र बाेर्ड ने जारी नहीं किए हैं।

अब ऐसे बनेगा नवमीं और ग्यारहवीं का रिजल्ट

  • 20 से 28 नवंबर तक के रिवीजन टेस्ट और 1 से 9 फरवरी तक हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिसमें अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनसे रिजल्ट बनेगा।
  • 6 में से 5 विषयाें में जिनमें ज्यादा अंक हाेंगे बेस्ट फाइव पद्धति से रिजल्ट बनाया जाएगा। एक विषय में 33% से कम अंक हाेने पर रिजल्ट प्रभावित नहीं हाेगा।
  • एक से ज्यादा विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक हाेने पर 10 अंक कृपांक दाे से ज्यादा विषयाें में बांटकर दिए जा सकेंगे।
  • कृपांक से भी पास हाेने की स्थिति नहीं बनने पर स्टूडेंट्स काे परीक्षा देने का दूसरा अवसर दिया जाएगा।
  • एडमिशन लेकर रिवीजन टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल नही हाे सके स्टूडेंट्स भी दूसरे अवसर का लाभ ले सकेंगे।

प्रश्नपत्र लेने व आंसरसीट जमा करने में लापरवाही
स्कूलाें में ओपन बुक प्रणाली से प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका बांटकर परीक्षा ली जा रही थी, लेकिन प्रश्नपत्र बांटने और जमा करने के लिए स्टूडेंट्स काे दाे से चार बार स्कूल बुलाया जा रहा था। कई स्कूलाें में स्टाफ और उनके परिजन संक्रमित है। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही थी।

तारीख बढ़ा दी है
शिक्षा विभाग ने परीक्षा प्रक्रिया निरस्त कर दी है। अब पूर्व के रिवीजन टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। बाेर्ड परीक्षाओं की तारीख अभी आगे बढ़ा दी गई है। संक्रमण से सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
-एसके त्रिपाठी, जेडी नर्मदापुरम

खबरें और भी हैं…



Source link